पटना । ग्रामीण भारत के बुनकरों के लिए के लिए काम करने वाली संस्था सिल्क बाजार ने वेडिंग समारोह, पारिवारिक आयोजनों आदि विविध कार्यक्रमों के अनुकूल साड़ियों की व्यापक श्रृंखला को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पटना में तीसरी बार दस दिवसीय सिल्क प्रदर्शनी का आयोजन किया है। प्रदर्शनी का आयोजन पटना के पुराने म्यूजियम के निकट अघोर कामिनी सभागार में किया गया है।
सिल्क बाजार के निदेशक शिव शरण शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 18 से 28 मार्च तक आयोजित इस प्रदर्शनी में देशभर के बुनकर शामिल होकर अपनी सिल्क कला का नुमाइश कर रहे हैं। प्रदर्शनी में सिल्क साड़ियों के कई किस्म शामिल हैं। यहां ग्राहकों को तमिलनाडु की कोयम्बटूर सिल्क, कर्नाटक की संजिवाराम, बनारस की बनारसी, बिहार की भागलपुरी कॉटन, आंध्रप्रदेश की कलमकारी, छत्तीसगढ़ की कोसा, महाराष्ट्र की जरी पैठनी सहित यूपी, गुजरात, कश्मीर आदि की सिल्क साड़ियां शामिल हैं। यहां एक हजार से लेकर 50 हजार तक की साड़ी उपलब्ध है। वहीं निदेशक विक्की शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 25 स्टॉल्स लगाए गए हैं।