एसआईएस में निजी सुरक्षा के क्षेत्र में ऑन स्पॉट नौकरी देने को ले योग्यता की जांच करते एसआईएस के अधिकारी

गरीब युवकों को निजी सुरक्षा के क्षेत्र में नौकरी का मिला स्वर्णिम अवसर

शाहाबाद ब्यूरो 
आरा। एशिया महादेश की सबसे बड़ी निजी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस ने भोजपुर जिले में शिक्षित बेरोजगार युवकों को निजी सुरक्षा के क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने का सुनहरा अवसर देने का विशेष भर्ती अभियान शुरू किया है।
विश्वस्तरीय निजी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस ने जिले के शिक्षित बेरोजगार युवकों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाकर उन्हें और उनके परिवार को आर्थिक रूप से समृद्ध करने को लेकर यह विशेष भर्ती अभियान शुरू किया है।
एसआईएस जैसे विश्व स्तरीय निजी सुरक्षा एजेंसी ने पूरे जिले में थानावार विशेष भर्ती अभियान की शुरुआत कर सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर इन दो पदों पर नियुक्ति के लिए भोजपुर के युवकों के लिए रोजगार के क्षेत्र में स्वर्णिम अवसर प्रदान किया है।
विशेष भर्ती अभियान को लेकर जिले के युवाओ में रोजगार पाने को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है और युवाओ की भीड़ निर्धारित तिथि पर विशेष भर्ती अभियान के लिए चयनित थाना परिसरों में उमड़ रही है।
भोजपुर जिला के कोइलवर प्रखण्ड स्थित बहियारा में संचालित एसआईएस के क्षेत्रीय ट्रेनिंग सेंटर में पदस्थापित कमांडेंट अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि बुधवार को चरपोखरी थाना परिसर में एसआईएस की तरफ से सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के पदों पर नियुक्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया गया।
यह अभियान पिछले दिनों सोमवार 7 फरवरी से शुरू हुआ है जो आगामी 9 मार्च तक लगातार जिले के एक एक थाना परिसर में सुबह 10:30 बजे से 4 बजे तक अनवरत चलेगा।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए मैट्रिक पास जबकि सुपरवाइजर पद के लिए बारहवीं पास युवकों को इस विशेष भर्ती अभियान में शामिल होकर निजी सुरक्षा के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने का अवसर सामने आया है।
एसआईएस के बहियारा स्थित क्षेत्रीय ट्रेनिंग सेंटर द्वारा शुरू किए गए विशेष भर्ती अभियान के दौरान योग्यता रखने वाले और मानकों को पूरा करने वाले 21 से 35 वर्ष के गरीब और शिक्षित बेरोजगार युवकों को निजी सुरक्षा के क्षेत्र में ऑन स्पॉट नौकरी देने का कार्य चल रहा है।
क्षेत्रीय ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एसआईएस जैसी विश्वस्तरीय निजी सुरक्षा एजेंसी में नौकरी प्राप्त करने वाले सुरक्षा जवानों और सुपरवाइजर को कम्पनी कई तरह की सुविधाएं भी प्रदान करती है।
एसआईएस कम्पनी पीएफ,ईएसआई,मेडिकल,ग्रुप इंस्योरेन्स,ग्रेच्युटी,बोनस,पारिवारिक पेंशन,वृद्धा पेंसन,निःशुल्क आवास,रियायती मेस,सालाना वेतन वृद्धि,पदोन्नति,टीए डीए और मेधावी दो बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर देश के बड़े स्कूलों में से एक उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में स्थित द इंडियन पब्लिक स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था जैसी सुविधाएं अपने सुरक्षा जवानों,सुपरवाइजर और निजी सुरक्षा कर्मियों को उपलब्ध कराती है।
उन्होंने बताया कि विशेष भर्ती अभियान में चयनीत सुरक्षा जवान को इन सभी सुविधाओं के साथ मासिक वेतन 13 हजार से 17 हजार रुपये जबकि सुपरवाइजर को मासिक 15 हजार से 18 हजार रुपये वेतन के रूप में कम्पनी शुरुआती दौर में भुगतान करेगी।
भोजपुर के कोइलवर प्रखण्ड स्थित बहियारा में संचालित एसआईएस के क्षेत्रीय ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट अरुण कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत सुरक्षा कर्मियों का यह विशेष भर्ती अभियान आगामी 9 मार्च तक जिले के अलग अलग थाना परिसर में अलग अलग निर्धारित तिथियों को निर्बाध रूप से चलता रहेगा।
क्षेत्रीय ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट श्री सिंह ने बुधवार को विशेष भर्ती अभियान के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी महीने में 10 फरवरी को गड़हनी,11को सिकरहट्टा,12 को तरारी,14 को इमादपुर,15 को हसनबाजार,17 को पवना,18 को संदेश,19 को अजीमाबाद,21को सहार,22 को चौरी,23 को नारायणपुर,24 को उदवंतनगर,25 को कोइलवर,26 को बड़हरा और 28 फरवरी को कृष्णगढ़ थाना के थाना परिसरों में एसआईएस का विशेष भर्ती अभियान चलेगा।
उन्होंने बताया कि वहीं मार्च महीने में एक मार्च को चांदी,2 को जगदीशपुर,3 को धनगाईं,4 को आयर,5 को तीयर,6 को बिहियाँ,7 को शाहपुर,8 को आरा नवादा और 9 मार्च को आरा नगर थाना परिसरों में एसआईएस का विशेष भर्ती अभियान चलेगा जिसमे मौके पर ही सभी तरह से योग्य बेरोजगार युवकों को रोजगार के सुनहरे अवसर दिए जाएंगे और उन्हें पक्की और स्थायी नौकरी दी जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *