सीवान ब्यूरो
सीवान : सत्ताधारी जेडीयू के पूर्व विधायक और कभी नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले श्याम बहादुर सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें शराबबंदी को लेकर उन्होंने कहा है कि वह सीवान में पियक्कर सम्मलेन कराएँगे । श्याम बहादुर ने शराबबंदी पर तेजस्वी यादव का समर्थन करने की भी बात कही है । उन्होंने कहा कि पियक्कर सम्मलेन में आने वाले हर किसी को छककर शराब पिने का आफर रहेगा चाहे कोई हो, किसी पार्टी का हो
उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले हफ्ते जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से शराबबंदी कानून को लेकर राज्य का माहौल गर्मा गया है। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को इसपर पुनर्विचार करने की सलाह दी है तो विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। पियक्कर सम्मलेन कराने के इसी फैसले से सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है । जबकि जदयू पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा आज भी शराबबन्दी की आलोचना करने वाले को बुरा भला कह रहे हैं ।

जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने सीवान में पियक्कड़ सम्मेलन कराने का ऐलान किया है और कहा है कि ठंड खत्म होने के बाद गांधी मैदान में पियक्कड़ सम्मेलन कराया जाएगा। इससे पता चल जाएगा कि शराब पीने वाले और ना पीने वाले कितने लोग हैं । इस सम्मेलन में सभी लोगों को बुलाया जाएगा । जो कहेंगे उन्हें शराब पिलाई भी जाएगी, चाहे जदयू का हो या राजद का या भाजपा का । उन्होंने सीएम नीतीश को चेतावनी देते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री जी कोर्ट से ऊपर हैं क्या? सब लोग कह रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट भी कह रहा है कि ढील दो।’ जेडीयू के पूर्व विधायक का कहना है कि नीतीश कुमार शराबबंदी कानून में संशोधन करेंगे तो ठीक है, वरना हम तेजस्वी यादव को सपोर्ट करेंगे। आज दारु बंद कर दिए हैं, कल मेहरारू बंद कर देंगे। थोड़ी सी ढील देनी चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *