बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने करीब 6.4 लाख रुपये के मत्स्य डिंब के साथ एक तस्कर को पकड़ा है।
बीएसएफ की 153वीं बटालियन के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अभियान चलाकर तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए एक तस्कर को आठ पालिबैग मत्स्य डिंब के साथ गिरफ्तार किया। बीएसएफ ने एक बयान जारी कर गुरुवार को बताया कि तस्कर को उस वक्त पकड़ा गया जब वह सीमावर्ती क्षेत्र से मत्स्य डिंब को सीमा पार कराकर बांग्लादेश में तस्करी करने की फिराक में था।

बयान के अनुसार, प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा चौकी घोजाडांगा, 153वीं वाहिनी, सेक्टर कोलकाता के जवानों ने बताए हुए इलाके में एक स्पेशल अभियान के दौरान एक संदिध व्यक्ति की गतिविधि को देखा जो बड़े बैग के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा की तरफ जाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन सतर्क जवानों ने बिना कोई मौका दिये उसे दबोच लिया। तस्कर के पास से आठ बड़े मत्स्य डिंब के पैकेट बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर का नाम बाबू सोना बैन (42) है। वह घोजाडांगा से सटे उत्तरपाड़ा गांव का ही रहने वाला है।

प्रारंभिक पूछताछ में बाबू सोना ने बीएसएफ को बताया कि यह मत्स्य बीज उसने भारतीय तस्कर से लिए थे और बीएसएफ की ड्यूटी लाइन पार करने के बाद बांग्लादेशी तस्कर को सौंपना था। इस कार्य के लिए उसे महज 300 रुपये मिलने थे। परन्तु सीमा सुरक्षा बल ने उसे पकड़ लिया। आगे उसने बताया कि लगभग एक सप्ताह पूर्व भी उसने इसी तरह से तस्करी का प्रयास किया था लेकिन बीएसएफ की कड़ी निगरानी के कारण उसे वापस लौटना पड़ा था।

बीएसएफ ने गिरफ्तार तस्कर तथा जब्त मत्स्य डिंब को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए बशीरहाट पुलिस स्टेशन को सौंप दिया है। इधर, इस सफलता पर 153वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमाडिंग आफिसर अब्दुल हनन खान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने जवानों की पीठ थपथपाई। उन्होंने बताया कि तस्करी को रोकने के लिए उन्होंने अपने इलाके के पुलिस अधिकारियों तथा अन्य एजेंसियों से भी तस्करी को खत्म करने तथा तस्करी में शामिल लोगों को कठोर दंड दिलाने में सहयोग मांगा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *