पुरूष एकल में अमितेश ( बिहार ) ने कृष लेपचा ( सिक्किम ) को हराया
विजय शंकर
पटना : बिहार पिकलबॉल संघ के तत्वावधान में राजकीय मध्य विद्यालय रामजीचक दीघा,पटना में आज से बिहार व सिक्किम राज्यों के बीच फ्रेंडशिप कप पिकलबॉल प्रतियोगिता शुरू हुआ। प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग के महत्वपूर्ण एकल स्पर्धा में अमितेश ( बिहार ) ने कृष लेपचा ( सिक्किम ) को 11-6,11-7 से,आदर्श शर्मा ( सिक्किम ) ने रौनक ( बिहार ) को 11-8,11-9,जितेन्द्र यादव ( बिहार ) ने प्रेमजीत प्रसाद ( सिक्किम ) को 11-4,11-7 से,कृष लेपचा ( सिक्किम ) ने सिद्धार्थ कुमार ( बिहार) को 11-8,11-9 से पराजित किया।
इससे पूर्व दो दिवसीय इस पिकलबॉल प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि बाटा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष रंजीत कुमार व विशिष्ट अतिथि भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव-सह-बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर,सम्मानित अतिथि प्राइड लैब सिस्टम के निदेशक उदय कुमार, जे.डी.कैड के निदेशक गौतम कुमार,बाटा शॉप के प्रबंधक पंकज वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने की । अतिथियों का स्वागत बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता ने एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त खेलप्रेमी राज कुमार निराला ने किया। मंच संचालन राष्ट्रीय खिलाड़ी आनंद कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद सुरेश भारती,ग्रेविटी स्ट्रक्चर प्रा.लि.के निदेशक आनंद गौतम,सिक्किम के अध्यक्ष करमा शेरपा,सचिव हेमंत गुरुंग,संजोग साहू,अभय कुमार, बैभव आनंद,संतोष सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे।