टूर्नामेंट के स्टार आई कोन पब्लिक स्कूल के शांतनु चन्द्रा बने मैन आफ द सीरीज
आई कोन पब्लिक स्कूल के उत्कर्ष बने सर्वश्रेष्ट गेंदबाज
संत पाल इंटरनेशनल के अंकुश राज बने सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज
देव पब्लिक स्कूल के जीराल पटेल बने उदयीमान आलराउन्डर
सेमफोड पब्लिक स्कूल के सत्यम झा बने उदयीमान खिलाडी
आई कोन पब्लिक स्कूल के शाहिल बने मैन आफ द मैच
विजय शंकर
पटना । आई कोन पब्लिक स्कूल ने एस डी भी पब्लिक स्कूल को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से पराजित कर इन्दू नारायण फाउन्डेशन फॉर यूथ वेलफेयर के तत्वावधान में उर्जा स्टेडियम पटना के टर्फ विकेट पर डे-नाइट खेली गई राज्य प्रतिष्ठित एंव सर्वाधिक लोकप्रिय अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का 35वां खिताब जीतकर नया बादशाह बनने का गौरव प्राप्त किया। दूधिया रोशनी में खेले गए फाइनल आई पी एल मैच से कम नहीं था । हरेक चौके-छक्के पर ढोल, नगाडें बज रहे थे, खिलाडियों का उत्साह चरम पर था, हर लोग सुखदेव क्रिकेट की प्रशंसा करते हुए सुने गए ।
आई कोन पब्लिक स्कूल के जिन्होंने 55 रनों की नाबाद पारी खेली को एम्स पटना के निदेशक डा.संजीव कुमार ने मैन आफ द मैच अवार्ड से नवाजां। फाइनल मैच आरम्भ होने के पूर्व मैच आरम्भ होने के प्रतियोगिता से जुडे पूर्व सदस्यों, सुखदेव नारायण, जी. एम. सिन्हा, शान्ता रानी मलतीयार, अशोक अग्रवाल, डा. अजय भगत, इन्दू नारायण को 2 मिनट का मौन रखकर श्रधाजलि दी गयी ।
जदयू प्रवक्ता, राजीव रंजन प्रसाद, बी.एन कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. किरण कुमार मलतीयार, डा. तिलक राज गांधी, बिहार क्रिकेट संध के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, एच. एल गुलाटी को जल जीवन हरियाली मिशन के तहत प्रतियोगिता के सचिव विजय कुमार नारायण चुन्नू ने पैधा देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा खिलाडीयों से परिचय प्राप्त कराया। मैदान में प्रवेश के पूर्व खिलाडियों ने राष्टगानं गाए। दूर-दर्शन बिहार ने पूरे मैच का कवरेज किया।
आशीष सिन्हा, अतेन्द्र कुमार स्टेट पेनल अम्पायर ने मैच का संचालन किया जबकि राधव कुमार चौधरी लाइव स्कोरिंग व प्रियांशु ने मैनुएल स्कोरिगं की।
दिग्गजों ने बाधें तारीफ के पुल
मैच समाप्ती क बाद पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेम कुमार, बीपीए अध्यझ मृतुन्जय तिवारी ने श्री चन्नू की जम कर प्रशंशा करते हुए कहा कि जहां पिछले कई वर्षो से पटना में क्रिक ेट बंद था तबभी यह प्रतियागिता चलती रही सुखदेव क्रिक ेट ने लगातार 35 वर्षों से स्कूली प्रतिभा की तलाश कर उन्हें अंतरराष्टीय मानचित्र पर पहुंचा कर देश में बिहार का परचम लहराया है। स्क ूली बच्चों के लिए अमृत कहे जाने वाले प्रतियोगिता क े 100साल चलने की कामना की ताकि बच्चो का भविष्य सुरझित बना रहे।
पटना एम्स के निदेशक डा.संजीव कुमार, बी एन कालेज के पूर्व प्रचार्य किरण कुमार मलतीयार, कमल नेपानी, पो.रमेश प्रसाद,रण्जी क्रिकेटर अशोक कुमार, निखलेश रंजन, सुमित आन्नद ने विजेता, आई कोन पब्लिक स्कूल, उप विजेता.एस डी भी पब्लिक स्कूल के सभी खिलाडीयों को अशोक अग्रवाल अवार्ड, मैन आफ द सीरीज .शांतनु चन्द्रा को इलीट र्स्पोटस मनेजमेंट दयाल फाउन्डेशन अवार्ड, सर्वश्रेष्ट गेंदबाज उत्कर्ष को सती शिरोमणी देवी अवार्ड, सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज. अंक ुश को माधवा नन्द सहाए अवार्ड उदयीमान आलराउन्डर.,जीराल पटेल को जी.एम सिन्हा अवार्ड उदयीमान खिलाडी सत्यम झा एवं मैन आफ द मैच बने शाहिल को शान्ता रानी मलतीयार अवार्ड, अम्पायर, आशीष सिन्हा, राजेश कुमार, अतेन्द्र कुमार को डा अजय भगत अवार्ड, स्कोरर, प्रियांशु कुमार को नरेश कुमार सिन्हा अवार्ड, कामेन्टेटर, मृतुन्जय झा, संदीप कुमार को बी आर गांधी अवार्ड, आफिसियल राधव को मदन मोहन प्रसाद अवार्डसे पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मनोज कुमार, डा. कुंदन, उज्जवल सिंह अंजनी कुमार सिन्हा, विजय शंकर, सरोज नारायण, पूजा सिन्हा, सचिन, नेहा, अशोक कुमार उपस्थित थे।
संझिप्त स्कोर-एस डी भी पब्लिक स्कूल,134/10, 25ओवर, मुकेश,44,5चौका,1 छक्का नन्द किशोर, 37, 4 चौका 1 छक्का, उत्कर्ष 20/3, अभिषेक 20/2
आई कोन पब्लिक स्कूल 135/7, 22.5 ओवर, शाहिल 55 नाबाद, 2 चौका 3 छक्का, फैजल 26 नाबाद, 2चौका, 2छक्का अमन,11, हर्ष 16, मुकेश 35/3,अजित, 18/2,पंकज 16/2