बिहार टीम

विजय शंकर 

पटना। बीसीसीआई के तत्वाधान में आगामी 28 अक्टूबर 2021 से
आयोजित होने वाली सीनियर विमेंस एकदिवसीय टूर्नामेंट में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली सीनियर विमेंस टीम आज कोलकाता के लिए रवाना हो गई।
टीम रवानगी से पहले जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा पर बीसीए क्रिकेटिंग गतिविधियों को संचालित करने के लिए अधिकृत जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच नीतू सिंह, सहायक कोच शिखा सोनिया, फिजियो जुरी दत्ता, ट्रेनर चंदन कुमार, मैनेजर श्वेता सिंह सहित सहायक मैनेजर प्रिया किशोरी को संबोधित करते हुए उनके मंगल यात्रा की कामना करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और अग्रिम जीत की शुभकामनाएं के साथ बधाई दी।

बिहार टीम को प्लेट ग्रुप में शामिल की गई है जिसके अलावे नागालैंड, मेघालय, जम्मू एंड कश्मीर, मणिपुर, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश की टीमें शामिल हैं।
इस प्लेट ग्रुप के सभी राज्य स्तरीय टीमों को आयोजन स्थल पर आज 20 अक्टूबर को हीं रिपोर्टिंग करना थीं । जिसके बाद कोविड-19 को लेकर बीसीसीआई द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार पांच दिनों का क्वारेंटाइन पीरियड भी पूरा करना होगा। उसके बाद दो दिन अभ्यास के लिए मिलेंगे और 28 अक्टूबर से सीनियर विमेंस एकदिवसीय टूर्नामेंट का आगाज होना सुनिश्चित है।
जिसमें बिहार की पहली भिड़ंत 28 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के साथ होगी।
जबकि दूसरा मुकाबला 29 अक्टूबर बिहार बनाम मणिपुर, तीसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को बिहार बनाम मेघालय, चौथा मुकाबला 01 नवंबर को बिहार बनाम जम्मू एंड कश्मीर, पांचवां मुकाबला 04 नवंबर को बिहार बनाम सिक्किम के साथ, वहीं छठा और अंतिम लीग मुकाबला 06 नवंबर को बिहार बनाम नागालैंड के बीच खेला जाएगा।
बिहार सीनियर विमेंस टीम को बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला संघों के प्रतिनिधि सह क्रिकेटिंग इंचार्ज संजय कुमार सिंह, आईसीए मेंबर अमीरकर दयाल, एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह, गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन सोना सिंह, संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, सीईओ मनीष राज, लॉजिस्टिक मैनेजर धर्मवीर पटवर्धन सहित बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने मंगल यात्रा की कामना करते हुए अग्रिम जीत की शुभकामनाएं और बधाई दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *