बिहार ब्यूरो
पटना : बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं सारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा कल ( बुधवार ) हाँथी बाजार घाट सोनपुर ( सारण ) में आयोजित होने वाली एकदिवसीय सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता ( बालक व बालिका ) के प्रदर्शन के आधार पर 12 बालक व 12 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि बिहार सब जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम के चयन के लिए राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव रंजन कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में पाँच सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है जिसके सदस्य सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन, बादल कुमार,रवि रंजन कुमार व अमृता कुमारी सिंह होंगे। चयनित खिलाड़ियों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10 बजे से किया जायेगा।
