इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रनों पर सिमटी, टीम इंडिया के स्पिनरों ने इंग्लैण्ड के बल्लेबाजों को पछाड़ा
धर्मशाला , हिमाचल प्रदेश : भारत इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हैं 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आखिरी मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला गया । भारत ने धर्मशाला टेस्ट में पांचवें टेस्ट में इंग्लैण्ड को पारी और 64 रनों से हरा दिया । भारत ने सीरीज 4-1 से जीत लिया है । पहली पारी में 259 रनों से पीछे होने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 195 रनों पर ऑलआउट हो गई । इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में महज जो रूट थोड़ा संघर्ष कर पाए । इसके अलावा बाकी इंग्लैण्ड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस और लाचार नजर आए और टीम इंडिया के स्पिनरों ने इंग्लैण्ड के बल्लेबाजों को एक नहीं चलने दी ।
भारत के लिए रवि अश्विन दूसरी पारी में सबसे कामयाब गेंदबाज रहे । रवि अश्विन ने 5 बल्लेबाजों को आउट किया । जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को 2-2 कामयाबी मिली । रवीन्द्र जडेजा ने शोएब बशीर को आउट किया । इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए । उन्होंने 84 रनों की अच्छी इनिंग खेली. लेकिन टॉप ऑर्डर फिर बुरी तरह फ्लॉप रहा जिससे शर्मनाक पराजय इंग्लैण्ड को झेलनी पड़ी । ओपनर जैक क्राउली बिना कोई रन बनाए रवि अश्विन की गेंद पर आउट हुए । बेन डकैट 2 रन बनाकर चलते बने । ओली पोप 19 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए । हालांकि, जॉनी बेयरस्टो ने 39 रनों की छोटी लेकिन अच्छी पारी खेली । इंग्लैण्ड के कप्तान बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर आउट हुए जिससे टीम निराश हो गयी । बेन फोक्स फिर रवि अश्विन की गेंद पर सस्ते में बोल्ड हो गए ।
भारत ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4-1 से जीत लिया है । हालांकि, इस सीरीज का आगाज भारत के लिए अच्छा नहीं रहा था । पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को हराया, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की । भारत ने विशाखापट्टनम के बाद राजकोट, रांची और धर्मशाला में अंग्रेजों को आसानी से हरा दिया ।
भारतीय टीम ने पहली इनिंग में 477 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारत को 259 रनों की बड़ी लीड मिली थी । भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़ा । रोहित शर्मा ने 103 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 110 रनों का योगदान दिया । इसके अलावा देवदत्त पड्डिकल और सरफराज खान ने अर्धशतक पूरा किया । इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे । शोएब बशीर को 5 विकेट लेने में कामयाबी मिली । जेम्स एंडरसन और टॉम हॉर्टली ने 1-1 विकेट लिए जबकि बेन स्टोक्स ने रोहित शर्मा को आउट किया ।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने 218 रन बनाए । इंग्लैंड के लिए ओपनर जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. लेकिन इसके अलावा कोई अंग्रेज बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका । भारत के लिए पहली पारी में कुलदीप यादव सबसे कामयाब गेंदबाज रहे । कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए जबकि रवि अश्विन को 4 विकेट झटकने में कामयाबी मिली । रवीन्द्र जडेजा ने जो रूट का विकेट लिया ।