पटना :  भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के तत्वाधान में बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ एवं पूर्वी चंपारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 66 वी जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 27 से 31 जनवरी 20/22तक मोतिहारी में आयोजित की जाएगी ।जिसमें देश के लगभग सभी राज्यों के 1,000 खिलाड़ी एवं पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु आज दिनांक 30 दिसंबर 2021 को दिन के 1:00 बजे सौर स्तम्भ पार्क मोतिहारी में एक बैठक श्री राज किशोर रंजन जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह आयोजन एक सफल आयोजन के रूप में यादगार बनेगा। इसके लिए जिले के सभी सामाजिक, राजनैतिक एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों का सहयोग अपेक्षित होगा। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति का गठन आगामी 5 जनवरी 2022 को होगा ।साथ ही कई उप समितियों का गठन भी किया जाएगा ।जो इस प्रकार है स्वागत समिति, आवासन समिति, परिवहन समिति, स्मारिका समिति, खेल मैदान एवं खेल उपकरण समिति, उद्घाटन मार्च पास्ट समिति, विज्ञापन समिति, चिकित्सा समिति, मीडिया प्रबंधन समिति, टेक्निकल समिति, जूरी समिति, पुरस्कार वितरण एवं स्वागत समिति, इस प्रकार है। इस बैठक में मुख्य रूप से वेस्टीज, सुषमा फिल्म एवं नवयुवक सेना के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए श्री अनिल गौतम, विवेकानंद ,ओम प्रकाश सागर, अनिकेत पांडे, डीके आजाद ,चंद्रभानु सिंह, लालबाबू प्रसाद, अंकित आर्यन, सुधांशु झा ,अभिनव गौतम, कन्हैया कुमार, मुन्ना जी ,सचिन चौधरी ,संगीता कुमारी ,मोहित कुमार, पूजा कुमारी, मोनिका यादव ,कुमकुम कुमारी ,सहित कई खेल प्रेमियों ने भाग लिया। उक्त जानकारी पूर्वी चंपारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कश्यप ने दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *