पटना जिला बॉल बैडमिंटन टीम घोषित
बिहार ब्यूरो
पटना : बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं मधुबनी जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 28वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक/बालिका ) का कल ( 29 दिसंबर ) से महंथ युगल नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय शम्भुआर,मधुबनी में किया जायेगा।इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चैंपियनशिप को सफल बनाने हेतु प्रतियोगिता के संरक्षक प्रवीण कुमार ठाकुर, आयोजन सचिव राकेश कुमार तिवारी एवं जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव संतोष कुमार शर्मा के देखरेख में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप का विधिवत उदघाटन बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी करेंगे।
28 वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली पटना जिला बॉल बैडमिंटन टीम ( बालक/बालिका ) की घोषणा कर दी गयी है। टीम की घोषणा करते हुए पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ की संयोजिका नेहा रानी ने बताया कि पटना जिला बॉल बैडमिंटन टीम को बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन कुमार गुप्ता, जिला आयोजन सचिव संतोष श्रीवास्तव ने राज्य चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। घोषित टीम इस प्रकार है: –
बालक वर्ग – ओमप्रकाश ( कप्तान ),सन्नी कुमार ( उपकप्तान ),सागर,गौतम, शुभम,विक्रम, शिवम,अरविन्द, अमित, ध्रुव कुमार।
प्रशिक्षक-सह-प्रबंधक – राजा कुमार।
बालिका वर्ग – मधु कुमारी ( कप्तान ),प्रियंका कुमारी ( उपकप्तान ),सिमरन,सरिता,पूजा, निकिता,निधी।
प्रशिक्षक – सत्यम आनंद,प्रबंधक -बिगनेश्वर प्रसाद।