विजय शंकर 
पटना । राजधानी में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के मद्देनजर वरीय आरक्षी अधीक्षक ने बड़ा कदम उठाया है। वरीय आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने राजधानी में कानून का राज स्थापित करने के उद्देश्य से एक साथ 26 थाना प्रभारियों का तबादला किया है।बताया जाता है कि एसएसपी के इस कदम से कई थाना क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के हालात दुरुस्त होने की उम्मीद की जा रही है।

दरअसल काफी समय से एक ही थाना में जमे थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल के दिशा में उतने कारगर नहीं रह गए थे।जितना कि होना चाहिए।इसलिए एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने राजधानी के 26 थाना प्रभारियों का एक साथ तबादला कर दिया।बताया जाता है कि होली के पूर्व विधि व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है।

पटना के विभिन्न 26 थाना क्षेत्रों में पदस्थापित थाना प्रभारियों को राजधानी के ही दूसरे अन्य थाना में बतौर प्रभारी पदस्थापित किया गया है।इतना ही नहीं तबादला किए गए सभी थानाध्यक्षों को आगामी 24 घंटे के अंदर पदभार ग्रहण करने का भी आदेश जारी किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *