जेईई क्रैक करके इंजीनियर बनने का सपना है : टॉपर आबिस अली

संत पॉल इंटरनेशनल हाई स्कूल के टॉपर के साथ प्राचार्या व निदेशक

रामभजन

पटना सिटी। संत पॉल इंटरनेशनल हाई स्कूल, संदलपुर में सीबीएसई बोर्ड में दसवीं कक्षा में 97% अंक पाने वाले आबिस अली, 95.6 फ़ीसदी अंक लाने वाले हार्दिक राज, 94.4 फ़ीसदी अंक लाने वाले मोहम्मद हसन, 93 फीसदी अंक लाने वाले कृष कुमार, 91.4% अंक लाने वाली सिदरा फातिमा और 91.2% अंक लाने वाली समन फातिमा समेत अन्य मेधावी छात्रों को आज स्कूल की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। सफल बच्चों ने केक काटकर बच्चों व शिक्षकों के साथ खुशियों का इजहार किया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक सरवर आब्दीन ने बच्चों को सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। उन्होंने कहा, शिक्षकों और अभिभावकों व उनके मेहनत, प्रयास से यह सफलता मिली है और आगे भी इसी तरह सफल हो,इसकी शुभकामना देते हैं।

इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या श्रीमती विनीता ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी इस बड़ी सफलता से उन्हें एक मजबूत बेस उनके जीवन के लिए मिला है और आगे भी इसी तरह वह सफल हो, उसकी शुभकामना देती हूं । साथ ही जब भी उनको स्कूल से कोई सहयोग की जरूरत होगी, उसके लिए स्कूल सदैव सहयोग देगा।

इस मौके पर स्कूल के टॉपर आबिस अली ने कहा कि उनकी इच्छा इंजीनियर बनने की है और जेईई परीक्षा क्रैक करके इस ख्वाब को पूरा करेंगे। इस मौके पर शिक्षकों में शिक्षक प्रभारी शबाना मनन, नेहा गांगुली, उषा चौधरी, मधु सिन्हा समेत तमाम शिक्षक और कर्मचारी शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *