सुबोध,
किशनगंज 24नवम्बर। किशनगंज जिले में राज्य स्तरीय विद्यालय खेल शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन खगड़ा स्थित खेल भवन में आयोजित हुआ।इस आयोजन में कुल 32 जिले से शतरंज खिलाड़ी बालक वर्ग से अंडर 14/17/19 आयुवर्ग भागीदारी लेने पहुंचे हैं।इस प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम तुषार सिंगला के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता, किशनगज सदर विधायक इसरारूल हुसैन एवम् अन्य पदाधिकारी तथा गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें।वार्षिक खेल कार्यक्रम, 2023-24 अंतर्गत राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का का उद्घाटन डीएम तुषार सिंगला के द्वारा किया गया,डीएम ने सभी प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन किया और‌ कहा कि इस खेल से युवाओं में मांनसिक विकाश होगा और जिले के अन्य युवा भी प्रेरित होंगे।
डीएम ने कहा कि कि इसका आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 24- 26 नवंबर तक खेल भवन – सह – व्यायामशाला में हो रहा है। यह प्रतियोगिता बालक वर्ग के अंडर 14,अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग में होगी। सभी आयु वर्ग में 33 जिला से लगभग 250 प्रतिभागी भाग लें रहे हैं। जिला में आगंतुक प्रतिभागियों के आवासन और भोजन की व्यवस्था खेल भवन पर ही है। कार्यक्रम के भव्य आयोजन पर डीएम ने सराहना करते हुए प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलने हेतु उत्साहित किया।उन्होंने प्रतिभागियों से उनके चेस टेबल पर जाकर वार्ता भी की। मौके पर माननीय विधायक किशनगंज ने भी अपनी शुभकामनाएं दी और राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन उत्कृष्ट ढंग से किए जाने पर सराहना की।
डीएम तुषार सिंगला ,माननीय विधायक ,डीडीसी एवम अन्य पदाधिकारी ने खिलाड़ियों के आवासन और भोजन की व्यवस्था को देखा।जिला खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार तथा जिला शतरंज संघ महासचिव शंकर नारायणन दत्ता , संयुक्त सचिव कमल कर्प्रकार के द्वारा शतरंज खेल के आयोजन में सक्रिय भूमिका की प्रशंसा किया। उन्होंने चयनकर्त्ता/तकनीकी टीम के बारे में भी जानकारी लिया।उन्हे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,पटना द्वारा भेजा गया है।
बता दें कि डीएम तथा अन्य अतिथियों के आगमन पर उनका स्वागत पौधा देकर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा रंजीत कुमार ने किया।तत्पश्चात बिहार गीत का वादन व स्वागत गीत गायन बालिका उच्च विद्यालय की बच्चियों द्वारा गया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत के बाद डीएम ने चेस बोर्ड पर एक चाल देकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *