#मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन गुमला के कसीरा पंचायत स्थित छापर टोली में आयोजित “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम में शामिल हुए।
#मुख्यमंत्री ने 402 करोड़ रुपए की 105 योजनाओं का शिलान्यास एवं 64 करोड़ रुपए की 45 योजनाओं का उद्घाटन किया। 
#1,45,091 लाभुकों के बीच 204 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति का वितरण हुआ।
#मुख्यमंत्री ने अनुकम्पा एवं DMFT के तहत कुल 85 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
#मुख्यमंत्री ने चैनपुर पंचायत के बिंदोरा गांव में आयोजित शिविर में आए लाभुकों से संवाद किया।

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

गुमला : झारखण्ड की 80 प्रतिशत आबादी गांव में बसती है। सरकार गठन से पूर्व मैंने कहा था हमारी सरकार का संचालन गांव और पंचायत से होगा।राज्यवासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए, यहां के लोगों को प्रखण्ड कार्यालय और जिला मुख्यालय नहीं बुलाएगी बल्कि आपकी सरकार खुद आपके द्वार आकर आपकी समस्याओं का समाधान करेगी। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए हमारी सरकार तीसरी बार चरण का “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन गांव और पंचायत में कर रही है। आयोजित शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान और उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है। ये बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहीं। मुख्यमंत्री गुमला के कसीरा पंचायत में आयोजित “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा इस तरह के उत्सव और त्यौहार रूपी शिविर का आयोजन होता रहेगा। गांव को मजबूत किए बिना राज्य को सशक्त नहीं कर सकते। यही वजह है कि आपकी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी। इसके लिए हम सब को अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करना होगा।

बेहतर शिक्षा के लिए हो रहा कार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में छात्र-छात्राओं और युवाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। बेटियों की पढ़ाई नहीं छूटे, इसके लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आर्थिक सहयोग किया जा रहा है। वहीं उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू किया गया है। सरकार इस योजना के तहत अध्यनरत छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहयोग करेगी। राज्य सरकार यहां के दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक के बच्चों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए शत प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है। वर्तमान में गुमला के चार बच्चे विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं। पूरे राज्य में पांच हजार उत्कृष्ट विद्यालय शुरू करने की योजना है। फिलहाल राज्य में 80 उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ कर दिया गया है।

हुनरमंद होना ज़रूरी है, खेल में दिख रही है प्रतिभा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में जिला स्तर पर कौशल विकास हेतु संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों को प्रखंड स्तर पर शुरू किया गया है। बदलते समय और मांग के अनुरूप हुनरमंद होना जरूरी है। तकनीकी रूप से सशक्त होना होगा। ऐसा नहीं होने पर मानव की जगह मशीन ले लेगा। मुख्यमंत्री ने कहा खेल के क्षेत्र में राज्य के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहें हैं। हाल ही में महिला एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी झारखण्ड ने की। यहां के खिलाड़ियों को आपकी सरकार सिर्फ आर्थिक सहायता ही नहीं, बल्कि सरकारी नियुक्ति में भी आगे लाने पर विचार कर रही है।

जरूरतमंदों को देंगे आवास

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पात्र वंचित गरीबों के आवास को स्वीकृति नहीं दी। परंतु आपकी सरकार राज्य के जरूरतमंद आठ लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराएगी। हर गरीब का अपना आवास होगा। सरकार ने अबुआ आवास योजना के तहत 8 लाख गरीबों का अपना घर होने के सपने को पूरा करेगी। अगर जरूरत हुई तो योजना का दायरा और भी बढ़ाया जाएगा ताकि कोई भी जरूरतमंद बिना अपना आवास के न रहे। एक-एक पाई इकट्ठा कर जरूरतमंदों को आवास देंगे।

पूर्वजों की लड़ाई व्यर्थ नहीं जाने दें

मुख्यमंत्री ने हड़िया, शराब निर्माण और बिक्री कार्य से जुड़ी महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे कार्य से जुड़ी महिलाएं अपने सर पर योजना की गठरी रखे। सरकार फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत 50 हजार रुपए इस कार्य से जुड़ी महिलाओं को उपलब्ध करा रही है ताकि ये भी सम्मानजनक आजीविका से जुड़ सकें।

#ये जानना जरूरी है…

#गुमला में 625 करोड़ रुपए की लागत से 800 कि०मी० ग्रामीण सड़क एवं पथ निर्माण विभाग के तहत 300 करोड़ रुपए की लागत से 200 कि०मी० सड़क का निर्माण हो रहा है।
#नौ सिंचाई योजना का कार्य 242 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है। 25 हजार एकड़ भूमि सिंचित करने का लक्ष्य
#विभिन्न पेंशन योजना के तहत 92225 लाभुकों को स्वीकृति पत्र
#सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 25, 332 किशोरियों को लाभ
#बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत 3804 लाभुकों को स्वीकृति पत्र
#मुख्यमंत्री पशुधन विकाए योजना के तहत 1050 लाभुकों को स्वीकृति पत्र
#सामुदायिक वन पट्टा के 95.14 (एकड़) भूमि
#साईकिल वितरण योजना के तहत 500 साईकिल का वितरण समेत अन्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया

इस अवसर पर मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री श्री बादल पत्रलेख, गुमला विधायक श्री भूषण तिर्की, सिसई विधायक श्री जिगा सुसारण होरो, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, पुलिस उप महानिरीक्षक, उपायुक्त गुमला, आरक्षी अधीक्षक गुमला, जिला के पदाधिकारीगण एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण और लाभुक उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *