गया ब्यूरो 

गया : छात्रों से जुड़े 15 सूत्री मांगों को पूरा कराने की मांग को लेकर मगध यूनिवर्सिटी मुख्यालय के सामने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(सेक्युलर) के छात्र नेता अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गया। विश्व विद्यालय में छात्रों की समस्या से जुड़े मांग पत्र विश्वविद्यालय को सौंपा है।
धरना पर बैठे छात्र नेताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय में भ्र्ष्टाचार चरम पर है।
मुख्यालय में आने के बाद छात्र परेशान हैं। छात्रों का एक काम समय पर नहीं हो रहा है। इससे यहां के छात्र मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं।
न समय एग्जाम हो रहा, न तय समय पर परीक्षा परिणाम जारी की जा रही है।
सेशन बेपटरी है। ऐसे यहां के छात्रों का भविष्य अंधकारमय है। हद तो तब हो जाती है कि विश्व विद्यालय में छात्रों की समस्या सुनने वाला तक कोई नहीं है।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज गौतम, विश्वविद्यालय अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने मोर्चा खोल दिया है।
धरना में गया के विभिन्न दर्जनों की संख्या में छात्र हम के छात्र नेता शामिल रहे। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज गौतम ने कहा छात्र हित में उचित मांगों को अगर पूरा नही किया गया। आंदोलन जारी रहेगा। इस मौक़े पर उपस्थित राष्ट्रीय प्रवक्ता विशाल भूषण ने कहा की अगर हमारी जायज माँगें पूरी नही हुई तो 26 जनवरी को कैम्पस में छात्र तिरंगा लहराएँगे। विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार , शैक्षणिक अराजकता , एन॰एस॰एस॰ में व्याप्त गड़बड़ी , योग्य छात्र को किनारे कर फ़र्ज़ी छात्र का चयन कर दिल्ली में होने वाले परेड में भेजने , शैक्षणिक कैलेंडर लागू करने , सत्र व्यवस्थित करने , कक्षाएँ नियमित करने आदि माँगें प्रमुख हैं। आमरण अनशन में विश्वविद्यालय अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष राज गौतम, छात्र हम के छात्र नेता सोनू सिन्हा , अमित सिंह , राहुल कुमार , पिंटू कुमार , नंदलाल कुमार , रणजीत कुमार , अमन कुमार आदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *