आयोजन की तैयारी पूरी, दोनों टीमें पूर्वाभ्यास में लगीं

विजय शंकर
पटना । इन्दू नारायण फाउन्डेशन फॉर यूथ वेलफेयर के तत्वावधान में बच्चों की प्रतिभा तलाश कर अन्तर राष्ट्रीय स्तर पर पहॅुचाने वाला राज्य प्रतिष्ठित एंव सर्वाधिक लोकप्रिय 35वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण स्मारक अन्तर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 4 अप्रैल को उर्जा स्टेडियम के टर्फ विकेट पर दूधिया रोशनी में एसडीभी पब्लिक स्कूल व आईकोन पब्लिक स्कूल के बीच खेला जाएगा । इसकी जानकारी फाउन्डेशन के मुख्य कार्यपालक विजय कुमार नारायण ‘चुन्नू’ ने दी । फ़ाइनल मैच के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है । साथ ही दोनों टीमें पूर्वाभ्यास में लगीं है जिससे दर्शकों को एक बेहतर -रोमांचक मैच देखने का आनंद मिलेगा ।

श्री चुन्नू ने बताया कि बिहार में दूसरी बार स्कूली टूर्नामेंट का मैच राष्ट्रीय मैदान पर डे-नाईट होगा, जो आईपीएल का नजारा पेश करेगा । फाइनल मैच में दोनों टीमों को प्रतियोगिता समिति द्वारा निःशुल्क रंगीन पोशाक दिए जाएगें । फाइनल मैच 25-25 ओवरों का सफेद गेंद से खेला जायेगा ।
प्रतियोगिता समिति के चेयरमैन रोहित जैन ने बताया कि बिहार के स्कूली बच्चों को सभी फार्मेट में अच्छा प्रर्दशन करने हेतु उन्हें टर्फ विकेट के साथ-साथ दुधिया रोशनी में मैच खेलने का अनुभव भी प्राप्त हो , इसको ध्यान में रखकर डे-नाईट मैच का आयोजन दूसरी बार किया गया है । बीसीएल के आयोजक इलीट र्स्पाटस मेनेजमेंट ने सुखदेव क्रिकेट के मैन आफ द सीरीज को क्रिकेट कीट देने की घोषणा है । इसके अलावे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को बैट, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को बालिगं बूट, विजेता/उप विजेता टीमों के हरेक खिलाडी को टाली बैग के साथ पुरे टूर्नामेंट में अम्पायर, आफिसियल को भी पुरस्कृत किया जायेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *