शांति सुरक्षा अमन चयन कायम रखने के लिए यूपी मे भाजपा सरकार जरूरी

तारकेशवर मिश्रा
सुलतानपुर (यूपी) : भाजपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने कहा कि शांति सुरक्षा एवं अमन-चैन कायम रखने के लिए उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार जरूरी है वरना बिल मे छुप कर बैठे गुंडे माफिया आप का शकून छीन लेगे।
सुलतानपुर मे आज भाजपा प्रत्याशी के लिए जन सभा को संबोधित करते हुए राजेश ने कहा कि यूपी में योगी जी की सरकार ने पूरे प्रदेश में सुरक्षा का माहौल कायम किया अपराधियों को या तो सही जगह पहुंचा दिया या अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए आप सबको याद होगा कि 2017 से पहले दिनदहाड़े महिलाओं के साथ छेडखानी होती थी बलात्कार की घटनाएं होती थी उनकी आबरू लूट ली जाती थी यही नहीं अपराधी बैंकों को भी लूटने मे जरा भी नहीं हिचकते थे व्यापारी भी सुरक्षित नही था अपना व्यापार भी नही कर पाता था उसे भी दिन दहाडे गोली मारी जाती थी उसके साथ लूट होती थी लेकिन योगी जी की सरकार में ऐसे अपराधियों को छुपाने के लिए भी जगह नहीं मिल है
राजेश ने कहा कि यूपी भाजपा के हाथो सुरक्षित है केंद्र की नरेंद्र मोदी एंव यूपी योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश का चौमुखी विकास ही नहीं किया बल्कि गरीब की थाली खाली न रहे राशन पहुंचाने का काम किया है गरीबों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है कोई भी गरीब भूखा ना सोए सरकार ने इस का बंदोबस्त किया युवाओ को बिना रिसवत दिया नौकरी मिलती है सपा की सरकार मे नौकरी का सौदा दस लाख मे होता था

राजेश ने कहा कि किसानो को हर साल 6 हजार रूपये सीधे किसान के खाते मे देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों का 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क इलाज हो रहा है इस तरह तमाम सुविधाएं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है
राजेश ने कहा कि यूपी मे भाजपा की सरकार न होने पर ना तो प्रदेश में व्यापार सुरक्षित होगा और ना व्यापारी सुरक्षित होगा 2017 से पहले जैसे व्यापारी लूट जाते थे वैसे फिर लूट शुरू हो जाएगी राजेश ने कहा अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कमल की बटन दबाकर भाजपा की सरकार बनाएं आप सबको सचेत करने के लिए मैं यहां आया हूं।
भाजपा नेता राजेश अग्रहरी (राजेश मसाला) ने आज सुल्तानपुर के धम्मौर और इसौली क्षेत्र में 1 दर्जन से अधिक जनसभाओं को संबोधित किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *