विजय शंकर
पटना । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा,(ट्रस्ट R,156/21) से सम्बद्ध बिहारअखिल भारतीय कायस्थ महासभा (ट्रस्टR,156/21) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार ने मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में कायस्थों की उपेक्षा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पूरे देश के कायस्थ विगत लगभग चार दशक से भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दे रहे हैं तथा वोट भी एकमुश्त भाजपा को करते आए हैं, बावजूद इस समाज के साथ उपेक्षा पूर्ण व्यवहार भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा किया जा रहा है। एक समय भाजपा सरकार में बिहार से ही तीन से अधिक कैबिनेट मंत्री हुआ करते थे जबकि आज मोदी मंत्रिमंडल कायस्थ विहीन हो गया है।
अशोक कुमार ने भाजपा के शीर्ष नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर शीघ्र ही किसी कायस्थ को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया तो आने वाले चुनाव में कायस्थ समाज इसे सबक सिखायेगी।
पूर्व में राज्य सभा से कायस्थ शिरोमणि व गरीबो के कल्याण में लगे रहने वाले पूर्व सांसद आर के सिन्हा का टिकट काटा गया जबकि भाजपा पार्टी के लिए हर चुनाव में साथ खड़े रहे । अब तो श्री रविशंकर प्रसाद को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इससे पहले यशवंत सिन्हा, शत्रुधन सिन्हा के साथ भी अन्यान्य किया गया । उन्होंने कहा कि यही हाल भाजपा का रहा तो पूरे कायस्थ समाज अपनी ताकत का एहसास भाजपा को करा देगे ।