नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर कहा कि यह सच्चाई और न्याय की जीत है। श्री मल्लिक ने कहा की माननीय सुप्रीम कोर्ट ने श्री राहुल गांधी जी की सजा पर रोक का फैसला करके लोकतंत्र की आवाज़ को मजबूत किया है। उन्होंने कहा की ‘इंडिया’ गठबंधन की मजबूत आवाज़ अब फिर से संसद में गूंजेगी।
श्री मल्लिक ने कहा की कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद एनडीए गठबंधन के नेतागण हताश हो गए हैं। उन्होंने एनडीए गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की बढ़ती लोकप्रियता से एनडीए गठबंधन के सभी नेतागण घबरा गए हैं और उन्हें पुनः सत्ता में आना अब सपना देखने जैसा महसूस हो रहा हैं। उन्होंने कहा की आज का ऐतिहासिक फैसला देश को बचाने वालों की जीत हैं और इसका प्रभाव आने वाले लोकसभा चुनाव के परिणाम को प्रभावित करेगा।