सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर पूछे सवाल

विजय शंकर 

पटना । उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर जंगलराज के युवराज से पंच सवाल पूछे हैं । एक हजार करोड़ के चारा घोटाला के चार मामलों में दोषी पाये जाने के बाद जंगलराज के सरदार जेल में हैं और बेनामी सम्पत्ति के मामले में जंगलराज के युवराज बेल पर हैं। सरदार और युवराज बतायें कि उनके राज में बिहार में दहशत का माहौल क्यों था? रात में किसी स्टेशन पर उतरने वाले यात्री घर पहुंचने के लिए सुबह का इंतजार क्यों करते थे?

सुशील मोई ने कहा कि जब भीषण गर्मी से तपते बिहार में बुजुर्गों-बच्चों को लू-चमकी बुखार से बचाना मुश्किल हो रहा था, तब युवराज कहाँ थे? जब बिहार के 6 जिले बाढ़ में डूबे थे, तब राज्य सरकार ने 16 लाख बाढ़पीड़ितों के खाते में 6-6 हजार रुपये डाले।
राजद के युवराज ने बाढ़ पर्यटन कर फोटो खिंचवाने के सिवा क्या किया?
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण और लाकडाउन के समय जब एनडीए सरकार एंटीजन टेस्ट, वेंटीलेटर और क्वरंटाइन सेंटर की व्यवस्था में लगी थी, तब विपक्ष के नेता बिहार से बाहर कहां छिपे थे? एसी कमरे में बैठ कर सोशल मीडिया के जरिये रोज सरकार पर अनर्गल आरोप लगाने वाले युवराज विधानसभा सत्र के दौरान स्पीकर को बताये बिना 35 दिन तक कहां गायब थे?
उपमुख्यमंत्री का 29 अक्टूबर का चुनावी कार्यक्रम
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 29-10-2020 ( गुरुवार) को अपराह्न 12.45 बजे सीतामढ़ी और 4.15 बजे मधुबनी में रोड शो कर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *