बिहार ब्यूरो
पटना। राजधानी पटना के चर्चित पारस अस्पताल में जिस महिला मरीज के साथ गैंगरेप की घटना का मामला प्रकाश में आया था, आज उस महिला की पारस अस्पताल में संदेहास्पद मौत हो गई। 45 वर्षीय मरीज प्रियंका कुमारी दिन की पुत्री ने अस्पताल प्रशासन पर गैंगरेप जैसे संगीन आरोप लगाया था। उसकी मौत हो जाने के बाद फिर से एक बार पूरा मामला संदेह के घेरे में खड़ा हो गया है।
राजधानी पटना में सोमवार को एक लड़की ने शहर के नामचीन चर्चित पारस हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कोरोना संक्रमित अपनी मां के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया था। उक्त लड़की ने अपनी मां के बयान का वीडियो बनाकर अपने फेसबुक पेज पर डाला था। इस वीडियो में पीडिता ने आरोप लगाया था कि अस्पताल के ही कर्मचारियों ने उसके साथ गैंगरेप किया है।
बीती रात संदेहास्पद हालात में मरीज के मौत के बाद उनके परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। मौत की घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर फिर से सवाल उठने लाज़िमी हो गए हैं। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग तथा अन्य राजनीतिक दलों ने अस्पताल प्रशासन पर जांच और उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। जाप महिला प्रकोष्ठ ने कल अस्पताल के सामने ही प्रदर्सन किया था और अस्पताल पर कारवाई की मांग की थी ।