योगेश सूर्यवंशी
कुरई/लखनवाड़ा। थाना क्षेत्र के गांव गुंदरई निवासी 28 वर्षीय युवक गौरी शंकर पिता रूप सिंह सनोडिया का शव लापता होने के बाद से 2 दिन बाद कुरई थाना क्षेत्र के बादलपार चौकी अंतर्गत गांव पोतलई में मिलने से सनसनी फैल गई।
इस मामले में परिजनों ने गौरी शंकर के लापता होने पर कुरई थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुमशुदगी में पिता ने बताया की उनके दो लड़के हैं। छोटा बेटा गौरी शंकर दिनांक 7 अगस्त को सुक्कू सनोडिया के लड़के गोपाल सनोडिया के साथ गोपालगंज बाजार जा रहा हूं, कहकर घर से निकला था। जब वह रात में वापस नहीं आया तो परिजनों ने गांव बस्ती परिजनों में पतासाजी किए। जहां गोपाल सनोडिया ने बताया कि हम लोग ग्राम पोतलई के जंगल मे जुआ खेलने गए थे। रात्रि लगभग 10 बजे जुआ खेलने वालों ने पुलिस आ रही कहकर चिल्लाए तो गौरीशंकर सनोडिया जुआ के फड़ से उठकर खेत तरफ भाग गया। गौरीशंकर सनोडिया को गांव बस्ती में आसपास व रिश्तेदारी में ढूंढा पतासाजी किया लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। तब पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई।
वही बुधवार को दोपहर जब गौरी शंकर का शव एक खेत में मिला तो हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस पहुंची जहां कुरई पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए कुरई अस्पताल भिजवा दिया। वहीं परिजनों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि गौरी शंकर के शरीर में खून के निशान है जिससे प्रतीत होता है कि उसके साथ मारपीट की गई होगी। फिलहाल इस मामले में कुरई पुलिस द्वारा कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं आसपास के खेतों में कुछ किसान द्वारा फसल नुकसानी ना हो इसके चलते उन्होंने करंट भी बिछाकर रखा था। संभवत यह माना जा रहा है कि युवक की कहीं मौत करंट से भी ना हुई हो। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।