डी.एस. कॉलेज व के. बी. झा कॉलेज के बीच हुआ उद्घाटन मैच
■ मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार ने किया उद्घाटन
■ पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों की टीम पहुंची
डॉ. सजल प्रसाद,
स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज में गुरुवार को पूर्णियाँ विश्वविद्यालय अंतर्गत अन्तर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच डी.एस. कॉलेज, कटिहार एवं के.बी.झा कॉलेज, कटिहार के बीच हुआ। मैच बराबरी में छूटा। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रिंसिपल प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन अवसर पर प्रिंसिपल ने कहा कि खेल में जीत और हार होती है, किन्तु हर खिलाड़ी जीतने के लिए मैदान में उतरता है। फिर भी, यदि खिलाड़ी हारता है तो अगली दफे फिर जीतने का प्रयास करता है। उद्घाटन अवसर पर प्रिंसिपल ने सभी कॉलेजों से आए खिलाड़ियों से बारी-बारी परिचय किया।
प्रिंसिपल प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार ने कहा कि कुलपति प्रो.(डॉ.) राज नाथ यादव ने मारवाड़ी कॉलेज को टेबुल टेनिस टूर्नामेंट का मेजबान बनाया और अब यहां उन्होंने ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजन का भार दिया है। 15 अक्टूबर को समापन अवसर पर विवि के खेल पदाधिकारी डॉ.सी.के.मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में आएंगे।
हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सजल प्रसाद ने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन से सम्बद्ध छह रेफरी सादिक़ अख़्तर, मोहम्मद जौहर शादान परवीन, नीरज कुमार, विकेश कुमार एवं मोहम्मद वसीम को बुलाया गया है। इनका निर्णय ही अंतिम रूप से मान्य होगा।
अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष डॉ. गुलरेज़ रोशन रहमान ने कहा कि आने वाले समय में और भी खेलों के आयोजन के लिए मारवाड़ी कॉलेज तैयार है। मारवाड़ी कॉलेज के खेल पदाधिकारी डॉ. देबाशीष डांगर ने स्वागत भाषण करते हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया और कहा कि खेल भावना से सभी खेलें और प्रतियोगिता को सफल बनाएं।
प्रभारी पीटीआई रविकांत गुंजन ने बताया कि मेजबान मारवाड़ी कॉलेज, आर.के.साहा महिला कॉलेज (किशनगंज), नेहरू कॉलेज, बहादुरगंज, अररिया कॉलेज, के.बी.झा कॉलेज (कटिहार), डी.एस. कॉलेज (कटिहार) एवं पूर्णियाँ महिला कॉलेज (पूर्णियाँ) की टीम यहां पहुँच गई है। खिलाड़ियों में पुरुष व महिला दोनों शामिल हैं।