बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: धनबाद की जीटी रोड स्थित वेडलॉक रिसोर्ट में धनबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में इनकम टैक्स एवं जीएसटी से संबंधित विभिन्न ज्वलंत विषयों पर एक संगोष्ठी टैक्स सम्मिट 2023 आयोजित की गई। जिसमें डॉ. सीए गिरीश अहूजा एवं सीए एस. एस.गुप्ता ने आयकर की विभिन्न प्रावधानों पर अपने विचार रखें तथा सीए कपिल जैन ने वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम की विभिन्न धाराओं पर सार्थक तथ्यों को श्रोताओं के समक्ष रखा। इस संगोष्ठी में देश के विभिन्न शहरों यथा नागपुर, कोलकाता, पटना, रांची, जमशेदपुर, बोकारो, देवघर, जामताड़ा, भुवनेश्वर, दुमका आदि से आए 350 से अधिक सीए, अधिवक्ता एवं टैक्स प्रैक्टिशनर ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में बी. बी. महापात्रा, प्रधान मुख्य आयुक्त केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर बिहार एवं झारखंड ने मंच को सुशोभित किया। साथ ही अजीत कुमार श्रीवास्तव, प्रधान आयकर आयुक्त धनबाद, बीसीसीएल के सीएफओ आरके सहाय, बोकारो स्टील प्लांट के ईडी फाइनेंस सुरेश रंगानी, मैथन पावर लिमिटेड के सीएफओ काजल कुमार सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता सीए आरके पटनिया, सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा, सीएल झुनझुनवाला ने की।

कार्यक्रम का आयोजन धनबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स के साथ संयुक्त रूप से किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता सीए केके हरोडिया, सह–अध्यक्षता सीए गोपाल अग्रवाल, संयोजक अरविंद डालमिया एवं उद्घोषणा सीए राजेश मटालिया, सीए रश्मि गुप्ता, सीए विनीता अग्रवाल ने की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डीआईटीबीए अध्यक्ष राजेश सिंघल, उपाध्यक्ष मनीष पसारी, सचिव भारतेश सपरिया, संयुक्त सचिव श्याम पसारी एवं विकास गुप्ता के साथ साथ एडवोकेट नितिन हरोदिया, सीए विनय अग्रवाल, सीए रोहित चौधरी, सीए विवेक अग्रवाल, एडवोकेट विवेक पसारी, सीए दीपक वर्मा, एडवोकेट कुंदन सिन्हा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *