आखिरकार विधानसभा उपचुनाव में तेज प्रताप ने दिखा दिए अपने रंग

तेजस्वी यादव और राजद से भितरघात करने की तैयारी पूरी

न्यूज ब्यूरो 

पटना। आखिरकार लालू प्रसाद के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने अपनी उपेक्षा का बदला लेना शुरू कर दिया है । राजद और परिवार में उनकी निरंतर हो रहे उपेक्षा से नाराज होकर उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों को हराने का निर्णय कर लिया है। अभी फिलहाल कुशेश्वरस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया।तारापुर के लिए वे गुपचुप तौर पर राजद प्रत्याशी के खिलाफ काम करेंगे।
कुशेश्वरस्थान के लिए बकायदा चिट्ठी भी जारी कर दी । अब देखना है कि तारापुर विधानसभा सीट के लिए वे कोई नया षड्यंत्र करते हैं या नहीं।
राजद को समर्थन जारी रखते हैं कि अभी वह अपने परिवार के लोगों लालू प्रसाद यादव को सिर्फ सांकेतिक तौर पर अल्टीमेटम दे रहे हैं ।
उनका कहना है कि पार्टी में उनकी महत्ता बढ़ाई जाए वरना पार्टी के खिलाफ खुल कर बगावत कर देंगे।
गौरतलब है कि बिहार के दो विधान सभा सीटों तारापुर और कुशेश्वर स्थान के चुनाव को लेकर महागठबंधन में घमाशान जारी है.कांग्रेस ने दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार दे दिया है.ऐसे में तेजप्रताप यादव के राजद की जगह कांग्रेस उम्मीदवारों को समर्थन दिए जाने के ऐलान से तेजस्वी यादव की मुश्किल और भी बढ़ गई है.

तेज प्रताप ने अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के माध्यम से कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर अपनी पार्टी आरजेडी को चौंका दिया है. उन्होंने कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार अतिरेक कुमार को समर्थन देने की घोषणा की है. हालांकि तारापुर सीट पर उन्होंने आरजेडी के उम्मीदवार अरुण कुमार को समर्थन देने का ऐलान किया है।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों का अध्ययन करते हुए कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन दिया जा रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने पत्र में यह भी लिखा कि छात्र जनशक्ति परिषद दोनों जगहों पर जोर-शोर से प्रचार करेगा और दोनों उम्मीदवारों को जिताने का काम करेगा.

दरअसल तेज प्रताप ने अपने फैसले से एक साथ दो निशाने साधे हैं. एक तरफ जहां उन्होंने तारापुर से आरजेडी को समर्थन कर यह जताया है कि वो अभी भी पार्टी के साथ हैं. वहीं, कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन कर अपना विरोध भी जता दिया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस के उम्मीदवार अतिरेक कुमार के पिता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक राम ने तेज प्रताप यादव से मुलाकात की थी.
इस दौरान उन्होंने तेज प्रताप से यहां चुनाव प्रचार करने का आग्रह किया था.किसी दल का विधायक रहते हुए किसी दूसरी पार्टी के उम्मीदवार को खुलकर समर्थन करने की घोषणा करना पार्टी में एक बड़ी अनुशासनहीनता मानी जाती है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आरजेडी आलाकमान इस फैसले पर क्या निर्णय लेता है.
सूत्रों के मुताबिक चूंकि तेज प्रताप यादव ने अपने किसी दूसरे संगठन के माध्यम से समर्थन की घोषणा की है । इसलिए तकनीकी तौर पर राजद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *