जमशेदपुर ब्यूरो
जमशेदपुर । झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ के पूर्व विधायक साधू चरण महतो का पार्थिव शऱीर आज सुबह टाटा मुख्य अस्पताल से चाण्डिल ले जाया गया । उनके पार्थिव शऱीर को फुलो से सजे एक ट्रक में ऱखा गया है । जिस ट्रक में पार्थिव शऱीर रखा गया है, उसके पीछे पीछे काफी संख्या में गाड़ियों का काफिला लगा हुआ । चाण्डिल जाने के क्रम में स्थानिय लोग खास कर महिला और बच्चे जगह जगह वाहन को रुकवा कर उनके पार्थिव शरीर को अश्रुपूर्ण नैनो से श्रद्धांजलि दे रहे है। इसके पूर्व टाटा मुख्य अस्पताल में पूर्व विधायक साधू चरण महतों के पार्थिव शरीर को ऱखा गया था ।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की देर रात ईचागढ के पूर्व विधायक साधू चरण महतों के पार्थिव शरीर को कोलकोत्ता के रविन्द्र नाथ टैगोर अस्पताल से लाकर टाटा मुख्य अस्पताल में रखा गया था । जहां आज सुबह टाटा मुख्य अस्पताल से फुलों से सजा ट्रक में उनके पार्थिव शरीर को रखा गया । यहाँ उन्हें भाजपा के कार्यकर्ताओ ने श्रद्घाजंली दी । उसके बाद यहां से उनके पार्थिव शरीर को चाण्डिल गोलचक्कर ले जाया गया है । वहां पर स्थानीय लोग उनके पार्थिव शरीर को अश्रुपूर्ण नैनो से श्रद्धांजलि दे रहे है ।