विश्वपति
नव राष्ट्र मीडिया
पटना।
नई हिन्दी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ बिहार में भी आम लोगों से लेकर प्रबुद्ध लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रही है। भले ही इस फिल्म का कुछ राज्यों में विरोध हो रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है।
अब इस फिल्म को बिहार में भी टैक्स फ्री करने की मांग उठने लगी है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर बिहार सरकार से मांग की है कि इस फिल्म को यहां भी टैक्स फ्री कर दिया जाए। बिहार के बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि द केरल स्टोरी को यूपी की तर्ज पर बिहार में भी टैक्स फ्री किया जाना चाहिए। इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा कि द केरल स्टोरी फिल्म यूपी में टैक्स फ्री की गई है। गिरीराज सिंह के बयान के बाद कई अन्य नेताओं और हिंदूवादी संगठनों ने भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग तेज कर दी है ।
इधर, केरल के बाद पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस फिल्म को तमिलनाडु में भी बैन किया गया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि इस फिल्म की वजह से राज्य की शांति प्रभावित हो सकती है। इसके अलावा कुछ दूसरी पार्टियां इस लेकर काफी ज्यादा आक्रामक है। इस फिल्म में हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण करके उन्हें प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआई में भर्ती करने के पूरी योजना के बारे में दिखाया गया है। इस फिल्म से आम लोग भी आतंकी संगठनों के कार्यकलाप के विषय में काफी चौकन्ना भी हो रहे हैं।