11 पंचायतों में 5 बजे तक मतदान केंद्र पर खड़े रहे मतदाता

– पुरुष के मुकाबले महिला मतदाताओं में दिखती रही होड़

– पारदर्शी मतदान के लिए एसडीओ, एएसपी, एसपी और डीएम करते रहे निगरानी

निगरानी करते डीएम -एसपी

 

मनीष कुमार 

मुंगेर : ज़िले में सातवें चरण में हुए पंचायत चुनाव में जमालपुर प्रखंड में गाँव की सरकार बनाने के लिए पुरुषों से ज़्यादा महिलाओं में उत्साह देखा गया । पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए सुबह से ही मतदान करने के लिए महिला पुरुष सिंघिया पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों पर खड़े रहे । शाम 4 बजे तक ही 68 प्रतिशत चुनाव हो चुका था । मतदान केंद्र पर सुरक्षा और शांति से चुनाव सम्पन्न करने के लिए एसडीओ खुशबू गुप्ता, एसडीपीओ नंदजी प्रसाद लगातार क्षेत्र में भर्मण करते रहे । पंचायत चुनाव के लिए 70885 मतदाता द्वारा मतदान करने की व्यवस्था 144 बुथों पर थी । वहीं मतदान के दौरान जमालपुर प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर शाम साढ़े चार बजे तक भी मतदातों की लंबी कतार लगी रही । उत्साह इतना कि शाम होने की भी लोगों को परवाह नहीं थी ।
—-

पहली बार मतदान करने आये युवाओं में भी उत्साह का माहौल देखा गया । युवाओं ने कहा कि पहली बार वो मतदान करने आये हैं । इस मतदान से लोगों को बदलाव और विकास की आस है। वहीं कुछ मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन तो कहीं बायोमैट्रिक मशीन में गड़बड़ी के कारण वोट के धीमा होने से मतदाताओं को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई।
———-
मतदान केंद्रों के निरीक्षण में पहुँचे डीएम नवीन कुमार सिंह, एसपी जे जलारेड्डी, एसडीओ खुशबू गुप्ता, एसडीपीओ नन्द जी प्रसाद , सफियाबाद ओपी अध्यक्ष गौरव कुमार सहित सभी पुलिस और प्रशाशन के अधिकारियों द्वारा लगातार गस्ती और असामाजिक तत्वों को सड़क किनारे और मतदान केंद्रों के पास से खडें खदेड़ कर भगाया भी गया। ज़िले के वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र में रहने से जहां असामाजिक तत्वों में भय दिखा वहीं मतदान करने आये मतदाताओं में सुरक्षा देखी गयी ।
अभी भी कई बूथों पर चल रहा है मतदान अबतक 68 प्रतिशत हुआ है मतदान मगर इस सातवे चरण में मतदान की प्रतिशत बढ़ने की है संभावना।

ज़िले के जमालपुर प्रखंड के सिंघिया पंचायत में शाम 6 बजे के बाद भी मतदान केंद्रों पर अपने अपने मतों का इस्तेमाल करने के लिए महिला पुरुष मतदाता कतार में खड़े रहे । राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया । लेकिन सिंघिया पंचायत में शाम 6 बजे के बाद भी मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करने और साफ सुथरी छवि वाले प्रत्याशी को जिताने के लिए मतदान केंद्रों पर कतारों में खड़े रहे । सिंघिया पंचायत के सर्वोदय टोला के वार्ड नम्बर 14 पर बने मतदान केंद्र पर शाम 5:24 बजे तक मतदाता कतार में खड़े रहे, । वहीं परहम पंचायत भवन के बूथ नम्बर 12 पर भी शाम 6:05 बजे तक मतदाता कतार में खड़े रहे । बूथ संख्या 26, 27 और 28 पर भी लंबी कतार लगी रही ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *