बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: भागा रेलवे फाटक खुलवाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे पूर्व पार्षद मनोज साव को 26 मई को नारियल पानी पिला कर धनबाद सांसद पीएन सिंह और धनबाद विधायक राज सिन्हा ने अनशन खत्म कराया। मनोज साव का अनशन खत्म कराने के लिए आद्रा डिवीजन के डीआरएम द्वारा विधायक राज सिन्हा को प्रेस विज्ञापित भेजा गया था। जिसमे डीआरएम द्वारा लिखा गया था कि भागा रेलवे फाटक पर बन रहे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य मे काफी समय लग सकता है। जिसे देखते हुए भागा रेलवे फाटक को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है। डीआरएम द्वारा विज्ञापित में यह भी लिखा गया कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 1 माह के अंदर फाटक को खोल दिया जाएगा। डीआरएम के द्वारा दिए गए अस्वाशन के बाद मनोज साव का अनशन समाप्त हो गया, और स्थानीय लोगो मे काफी खुसी की लहर है। मनोज साव ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने या फाटक खुलवाने की मांग को लेकर 22 मई से ही अनशन पर बैठे थे। जिसके बाद 25 मई को धनबाद सासंद पीएन सिंह ने दूरभाष पर डीआरएम को फाटक जल्द खोलने की चेतावनी दी थी। यही नही 25 मई को ही भाजपा के धनबाद विधयाक राज सिन्हा भी अनशन स्थल पहुंचे और अपना समर्थन मनोज साव को दिया। और साथ ही डीसी, नगर आयुक्त और आद्रा डिवीज़न के डीआरएम व धनबाद डिवीज़न के डीआरएम से फोन पर बात कर रेलवे फाटक के ऊपर निर्माण होने वाले ओवरब्रिज के कार्य को आगे बढ़ाने या फाटक के पास किये गए गड्ढे को भरवा कर आवागमन सुचारू रूप से प्रारंभ करवाने के लिए कहा था। जिसके बाद 26 मई को आद्रा डिवीजन के डीआरएम हरकत में आये और फाटक को 1 महीने के अंदर खोलने का लिखित अस्वाशन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *