धनबाद ब्यूरो
धनबाद, : कोयलांचल में रामनवमी का पर्व धूमधाम और पूरी आस्था के साथ मनाया जा रहा है। हालांकि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालु सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कर रहे हैं। वही संक्रमण को देखते हुए सरकार के निर्देश के अनुसार रामनवमी पर्व के अवसर पर अनेकों स्थान पर अखाड़ा का आयोजन रद्द कर दिया गया है। इस अवसर पर कई श्रद्धालु संकट मोचन के अलग-अलग मंदिरों में भगवान राम के प्रति अपनी आस्था दिखाते हुए उनके परम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि के कामना की। रामनवमी पर लोग हर्षोल्लास के साथ भगवान राम का जन्मोत्सव मनाते हैं और विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। इस दिन विधिपूर्वक राम जी की पूजा अर्चना करने से संकटों से मुक्ति मिलती है और भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त होता है।