रांची : राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्रावारा आज राज भवन में 26 जनवरी, 2021 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित परेड में भाग लेने वाले झारखण्ड के 5 एन0 सी0सी0 कैडेट्स को (04 छात्र व 01 छात्रा) को सम्मानित किया गया तथा उन्हें बधाई दी गयी

विदित हो कि कई वर्षों के बाद बिहार एवं झारखण्ड निदेशालय को छठे स्थान के साथ पहले दस निदेशालयों में चयनित किया गया है। राज्यपाल महोदया ने कहा कि एन0सी0सी0 छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ सर्वांगीण विकास जैसे आपदा प्रबंधन, बाढ़, भूकम्प, महामारी, अग्निशमन, ट्रैफिक, आतंकवाद हमले0 जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाता है तथा समाजिक दायित्वों के क्रियाकलापों जैसे पौधारोपण, रक्तदान, स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि में भी इनकी भागीदारी होती है । उक्त अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह, ब्रिगेडियर मनीष त्रिपाठी, ग्रुप कमांडर, एन0सी0सी0, रांची तथा ब्रिगेडियर एस0 चक्रवर्ती कुमार ग्रुप कमाण्डर, एन0सी0सी0, हजारीबाग भी उपस्थित थे|

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *