रंजीत मिश्रा

पूर्वी टुंडी-(धनबाद) : टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने जिला उपायुक्त धनबाद को पत्र लिखकर वैक्सीन लेने में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कठिनाइयों का उल्लेख किया है। जिसमें दिया गया है कि टुंडी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले टुंडी, एवं पूर्वी टुंडी, बाघमारा, एवं तोपचांची में रहने वाले बहुत से लोगों में मोबाइल टेक्नोलॉज़ी से अनभिज्ञ होने के कारण वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं। जिनकी समस्याओं को देखते हुए। प्रखंडों में वैक्सीन सेंटर में रजिस्ट्रेशन कर मौके पर ही वैक्सीनेशन का कार्य संपादित किया जाए। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ. विकास कुमार राणा ने विधायक श्री महतो को इन समस्याओं से अवगत कराएं थे। जिसको संज्ञान में लेते हुए टुंडी विधायक ने पत्र के माध्यम से जिला उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट करवाया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *