सुबोध,
किशनगंज। शहर के किशनगंज -ठाकुरगंज मुख्य मार्ग पश्चिमपाली स्थित बालिका गृह के भवन की दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच लगभग बीस फुट ऊचाई पर एक खिडकी की छज्जी उपर एक नाबालिग बच्ची को स्थानीय लोगों ने खड़ा देखा।वही बच्ची को फंसी देखकर बालिका गृह के कर्मी और आसपास के लोग सहम उठे और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम तथा पुलिस को दी गयी।फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और संयुक्त रूप से रेस्क्यू कर बांस की लंबी सीढ़ी की मदद से बच्ची को नीचें उतारा गया।हालांकि बालिका गृह की बच्ची भवन के करीब बीस फूट ऊंची छज्जी पर कैसे पहुंची यह रहस्य बना हुआ है। इस मामले में किशनगंज पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस बच्ची से सघन पूछताछ कर रही है।
मामले में बाल संरक्षण पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि बच्ची आज सुबह योगा करने के बाद,कपड़े निकालने के लिए छत पर गयी थी और पैर फिसलकर गिर गयी।
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और उन्होंने कहा कि दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच का आदेश दिया गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *