मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व डीजीपी से जान-माल की रक्षा की गुहार
बिहार ब्यूरो
पटना : फ्रेजर रोड में रहने वाली 76 वर्षीय वृद्ध महिला मंजू प्रकाश , पति स्व. हरी प्रकाश ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है और कहा है सुशासन बाबू की सरकार है मगर कोतवाली पुलिस जान से मार देने की धमकी देने वालो के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती । वृद्ध महिला ने कहा है कि क्या सुशासन बाबू की पुलिस हत्या हो जाने के बाद कार्रवाई करेगी । वृद्ध महिला ने कहा है कि प्राथमिकी के बाद भी कोतवाली पुलिस आँख बंद करके बैठी है, रोज सुबह-शाम अपराधी गली-गलौज करते हैं , लिफ्ट में गलियां लिखते हैं , सीसीटीवी का तार काट देते हैं और जान से मार देने की धमकी देते हैं, क्या इतना अपराध कम है क्या, जो सुशासन बाबु की पुलिस कारवाई नहीं करती ?
76 वर्षीय वृद्ध महिला मंजू प्रकाश ने रोते हुए ये बातें कही और कहा कि कोतवाली थाने में इसकी प्राथमिकी 19 नवम्बर’21 को दर्ज कराई गयी है मगर 23 दिनों बाद भी कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की है । वृद्ध महिला ने बताया कि उनके पडोसी राजेश जैन और उनके पुत्र मेहुल जैन की हरकतें ठीक नहीं और कभी भी हत्या, मारपीट जैसी घटनाओं की योजना को अंजाम दे सकते हैं, इसलिए अविलम्ब कारवाई की मांग करती हूँ । 17 नवम्बर को रात में दोनों आरोपियों ने सीसीटीवी काट दिए जिससे निगरानी मुश्किल हो गया है । इससे पहले 24 अक्टूबर’ 21 को भी कुछ अन्य लोगों के साथ रात में पार्किंग की दिवार तोड़ दी जिसका सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है जो पुलिस को भी मैंने दे रखा है ।
वृद्ध महिला ने बताया कि उनके परिवार के लोग व बच्चे पटना से बाहर रहते हैं जिसके कारण गलत मंशा से उनके पडोसी राजेश जैन और उनके पुत्र मेहुल जैन हरकतें कर रहे हैं । वृद्ध महिला ने बताया कि पडोसी राजेश जैन और उनके पुत्र मेहुल जैन ने पिछले वर्ष भी मारपीट कर हत्या की कोशिश की थी जिसकी भी प्राथमिकी (143 /20) कोतवाली थाने में मैंने दर्ज करवाई थी मगर उस समय भी पिछले साल पुलिस ने कारवाई नहीं की थी ? उन्होंने कहा कि एक वृद्ध महिला के साथ इतना किया जाना अपराध नहीं है या फिर सुशासन बाबु की पुलिस सरकार को बदनाम करने में लगी है ? उन्होंने विनम्रता के साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डीजीपी , वरीय आरक्षी अधीक्षक , नगर आरक्षी अधीक्षक और कोतवाली आरक्षी उपाधीक्षक से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने का अनुरोध किया है ताकि सुशासन पर से लोगों का भरोसा नहीं उठे ।