रौषण
महुदा-(धनबाद) : सरकारी विद्यालय की देख रेख एवं निगरानी के लिए जारी विभागीय आदेश के तहत सोमवार को मध्य विद्दालय राधानगर में विद्दालय प्रबंधन समिति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। बताया जाता है कि विद्यालय में चुनावी प्रक्रिया के दौरान हो- हंगामा हुआ। लोगों ने अध्यक्ष पद के चयन को लेकर उपस्थित पर्यवेक्षक शिवप्रसाद गोप एवं पदेन सचिव व प्रधानाध्यापक रामानूज सिंह पर पक्षपात करते चुनावी नियम कानून की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया। संपन्न चुनाव के क्रम में ग्रामिणों ने आरोप लगाते कहा कि उक्त अधिकारियों ने अध्यक्ष की चुनावी वोटिंग के दौरान कमरे में कई विरोधी समर्थकों के दवंग लोगों को अंदर रखा जबकि अन्य ग्रामीण प्रतिनिधि को विद्यालय से बाहर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार चुनाव के इस अनियमित दशा में विद्यालय समीप आये दर्जनों ग्रामिणों ने उक्त अधिकारी की मनमाने पुर्ण चुनाव कराने के विरोध में हंगामा करते नारेवाजी शुरू कर दी। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद के उमीदवार भोला दास ने चुनावी प्रक्रिया को अधिकारियों गलत तरीके से कराने का आरोप लगाते प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को एक लिखित शिकायत पत्र दिया है। उन्होने उक्त पत्र में वर्तमान चुनाव को रद्द कर निष्पक्ष रुप से चुनाव कराने का मांग किया है। राधानगर निवासी भोला दास ने बताया कि विद्दालय प्रबंधन समिति चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद में कई दावेदार खड़े थे। परन्तु स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि तथा कुछ दबंग किस्म के लोगो ने प्रखंड स्तर से आए प्रतिनिधि सीआरपी के साथ मिलकर बन्द कमरे में व्यक्ति विशेष को निर्विरोध चयन कर चुनावी व्यवस्था की धज्जी उड़ा दी है। उन्होने बताया कि चयनित अध्यक्ष पद के व्यक्ति का इस विद्यालय से दूर-दूर कोई नाता नहीं है। उन्होंने गुपचुप तरीके से बन्द कमरे में कमिटि का गठन करने पर भविष्य में स्कूल प्रबंधन कमिटि द्वारा फंड की मनमानी करने का संभावना जताया है। इस संबंध में प्रतिनिधि शिवा गोप से पूछे जाने पर उन्होंने अध्यक्ष पद का चयन होने और ग्रामीणों द्वारा शिकायत देकर उसके चयन विरोध करने का बात बताया है।
इधर इस मामले पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुभाष प्रसाद ने कहा है कि रिपोर्ट की प्राप्ति के बाद विघिवत् कार्रवाई की जायेगी।