पटना जंक्शन के महावीर मंदिर के पास गरीबों के बीच बांटे गए फल व भोजन के पैकेट
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद ब्रम्हलीन कैलाश नारायण सारंग की द्वितीय पुण्य-तिथि 14 नवम्बर 2022 को सेवा दिवस के रूप के मनाया गई । इस अवसर पर स्व. कैलाश सारंग के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि की गई । इसके बाद पटना जंक्शन के समीप गरीबों के बीच भोजन एवं फलो का वितरण किया गया।
इस मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने कहा की संगठन के लिए वे मजबूत आधार स्तंभ थे और हर राज्यों में घूमते थे और टास्क देते रहते थे । कैलाश सारंग के बताए रास्ते पर चलने का और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय मंत्री मनहर कृष्ण अतुल ने उनकी स्मृतियां ताजी की और कहा की वे हर व्यक्ति को बोलने का भी मौका देते थे । समाज के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया, उनके संस्मरण को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिन्हा ने कहा कि व्यक्ति का व्यक्तित्व को याद कर श्रद्धांजलि दी जाती है। स्व सारंग समाज को लेकर हमेशा चिता करते थे, चिंतन करते थे और समाज के लोगों के लिए सहयोग की भावना रखते थे ।
अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा उर्फ पल्लू बाबू ने स्वर्गीय सारंग के बारे में कहा कि वे ऐसे महामानव थे जिन्होंने समाज के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया।
मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर ने कहा कि स्व सारंग ने समाज के लोगों को जिस तरह मजबूती से बांधकर रखा था, उसी तरह से आज संगठन के पदाधिकारी संगठन को मजबूती से बांधकर रखें, तो उनके प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पटना जिलाध्यक्ष अजीत कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि कार्यालय मंत्री रवि कुमार अम्बष्ठा ने धन्यवाद ज्ञापन किया । आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले महासभा के प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा को अचानक कुछ व्यस्तता आ जाने के कारण वे कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सके । इस मौके पर अखिलेश कुमार सिन्हा, नरेश प्रसाद, आलोक कुमार, दिलीप कुमार, सुनील कुमार श्रीवास्तव, सुषमा सिन्हा, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार सिन्हा, अभिषेक आनंद, आनंद प्रसाद, राजीव कुमार, अधिवक्ता अमिताभ ऋतुराज और अमरेश श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी ने भी अपने अपने विचार रखे और श्रद्धांजलि अर्पित की ।