सुबोध,
किशनगंज  । नगर परिषद क्षेत्र आधीन विद्यालयों व्यवस्था का औचक निरीक्षण में पहुंचे मुख्य पार्षद इन्द्रदेव पासवान की कि टीम और नगर की शिक्षा व्यवस्था को देखकर हुए असंतुष्ठ । मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर के सरकारी विद्यालयों में पठन -पाठन ,मध्यान भोजन की व्यवस्था एवं स्वच्छता आदि की स्थिति दयनीय है।शिक्षण संस्थान भगवान भरोषे संचालित हो रहा है कही समय पर विद्यालयों को बंद पाया तो कहीं शिक्षकों की कमी एवं विद्यालयों में शौचालय व्यवस्था तो है मगर गंदगी से भरा पड़ा है।
मामले में मुख्य पार्षद ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला और वस्तुस्थिति के बारे शिकायत कर बताया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मुक्षे इन बातों जानकारी फिलहाल नही।लेकिन आपसे अवगत होकर सभी व्यवस्था को अभिलंम्ब व्यवस्थित करायी जाएगी।
मौके पर मुख्य पार्षद के साथ निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद सह भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप भी मौजूद रहें।
उल्लेखनीय है कि मुख्य पार्षद द्वारा कई विद्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण दायरे मे मोतीलाल बालिका मध्य विद्यालय कार्य अवधी में बंद पाया गया । शिक्षक ,विद्यार्थी तथा किसी भी तरह के कर्मी मौजूद नही मिलें।
वही मध्य विद्यालय दुसाद पट्टी कजला मनी में औचक निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक मध्यान अवकाश पर अपने शहरी क्षेत्र अंतर्गत घरों में भोजन करने के लिए गए और विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए ।तथा केला बागान मुकुंद तोषनीवाल मध्य विद्यालय में दो प्रति नियोजित शिक्षिका बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। वही कई विद्यालयों में अपेक्षा से कम कमरों में विद्यालय का संचालन होता देख काफी चिंतित दिखें।
आशा लाता मध्य विद्यालय केवल 3 कमरों में 2 सिफ्टो पर कराई जा रही है वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों की पढ़ाई वही 3 शिक्षक की कही प्रतिनियुक्ति की जानकारी मिली। वही विद्यालय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बिना पूर्व सूचना के एनजीओ के द्वारा दिए जा रही मध्यान्ह भोजन कई स्कूलों को उपलब्ध नहीं कराई गई और ना ही उसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई।इसके अलावे अन्य कई महत्वपूर्ण व्यवस्था की स्थिति भी दयनीय और अव्यवस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *