देवेंद्र
निरसा-(धनबाद): बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले कोयला, लोहा व केबल चोरी पर अंकुश लगाने समेत अन्य मांगों को लेकर ईसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय के समीप सोमवार को धरना दिया गया। धरना के दौरान पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि ईसीएल मुगमा एरिया में इन दिनों कोयला चोरी जिस तरह से बढ़ गई है, वह बड़ी चिंता का विषय है। पहले जो कोयला गरीब साइकिल से ले जाते थे। वहीं आज ट्रैक्टर और ट्रक से ढोया जा रहा है। हमारी यूनियन इस पर रोक लगाने की मांग करती है।ईसीएल को खुद इस मामले में पहल करनी चाहिए थी। उन्होंने मांग की है कि ईसीएल सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाये, बंद माइंस को चालू करे, ताकि कोयला चोरी पर रोक लगे। इन्हीं सब मांगों को लेकर आज धरना दिया गया है। मौके पर पूर्व विधायक श्री चटर्जी के साथ आगम राम, कार्तिक दत्ता आदि मौजूद थे।