बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाए जाने के मौके पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे। उन्होंने संबोधन करते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की हवा चल रही है और सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस इसमें तिनके की तरह उड़ जाएगी। मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आमूलचूल परिवर्तन के संकेत दिख रहे हैं। जनता ने मन बना लिया है कि अब यहां हर हाल में सत्ता से ममता बनर्जी को बेदखल करेगी। यह साफ है कि परिवर्तन की हवा में तृणमूल कांग्रेस तिनके की तरह उड़ने वाली है।
बंगाल में परिवर्तन अपरिहार्य : विजयवर्गीय
इधर परिवर्तन यात्रा के आरंभ के मौके पर संबोधन करते हुए बंगाल भाजपा के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन अपरिहार्य है, यह होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों ने ठान लिया है कि भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाएंगे। बंगाल मोदी जी के नेतृत्व में विकास की तरफ कदम बढ़ाएगा।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जेपी नड्डा ने दो परिवर्तन यात्राओं को हरी झंडी दिखाई है। बीरभूम में संबोधन करते हुए उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी नहीं चाहती हैं कि बंगाल का विकास हो लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बंगाल बदलेगा।