धनबाद ब्यूरो
महुदा-(धनबाद) : रवि ज्वेलर्स की दुकान छत्रुटांड़ मोड़ में एस्बेस्टस सीट तोड़कर 54 हजार नगद समेत एक लाख का आभुषण सामान चोरी कर ले गए। मंगलवार की सुबह जब दुकान खुला तो सब सामान बिखरा हुआ था। दुकान संचालक रवि कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे दुकान खोला तो देखा कि दुकान का सब सामान बिखरा पड़ा हुआ है और छ्त का चदरा सीट एवं लोहा का सपोर्ट फोल्डिंग तोड़ा हुआ है। जांच करने पर पता चला कि अपराधियो ने तिजौरी में रखे नगद 54 हजार रुपये तथा अन्य सामान ले गये। जिसमें 11 जोड़ी पायल, 10 जोड़ा पोला, चन्द्रमा पायल, घुंघरू, डेढ़ किलो चांदी तथा 5 ग्राम सोने का टुकड़ा शामिल है। कुल 54 हजार नगद सहित 1 लाख 16 हजार रूपये का आभुषण साथ ले गए। इस संबंध में रवि कुमार वर्मा ने भाटडीह ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। ओपी प्रभारी हेमन राम ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच पड़ताल की जा रही है। तत्पश्चात कानुनी कार्रवाई किया जायेगा।