हजारीबाग योग एसोसिएशन का सात दिवसीय योग शिविर
योग ईश्वर की तरफ से अनुपम भेंट है :- रितेश खण्डेलवाल
हजारीबाग ब्यूरो
हज़ारीबाग़ : गुरुवार के अहले सुबह हजारीबाग योग संघ के द्वारा आयोजित सात दिवसीय योग शिविर का आज पांचवा दिन हजारीबाग झील परिसर के कैफ्टेरिय के समीप से सम्पन्न हुई। शिविर के पांचवें दिन योग गुरु रविन्द्र कुमार थें। जिन्होंने प्राणायाम, कपालभाति, पद्मासन, सुखासन, भ्रामरी, वज्रासन व अन्य आसनों का अभ्यास कराया। साथ ही शिविर में मौजूद लोगों को योग का लाभ भी बतलाया।
इस मौके पर हजारीबाग योग संघ के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि आज सात दिवसीय योग शिविर का पांचवा दिन है लोगों के प्रति योग करने की जागरुकता बढ रही है साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ रहे हैं और योग करके ही अपनी दिनचर्या को प्रारंभ कर रहे हैं।
इस मौके पर रितेश खण्डेलवाल ने कहा कि मानसिक शांति व निरोग जीवन के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। नियमित योग से इंसान निरोगी रहता है और दीर्घायु पाता है। उन्होंने कहा योग ईश्वर की तरफ से अनुपम भेंट है। साथ ही वर्तमान में तनाव भरे जीवन में योग अत्यंत आवश्यक है।
मौके पर शिविर में विशेष रूप डॉ भैया असीम, जुगल किशोर प्रसाद, राजेश गुप्ता, सुबोध कुमार श्रीवास्तव, विनोद साहू, अतुल मिश्रा, मुन्नू सिंह, मदन मोहन प्रसाद, राज किशोर अग्रवाल, दिनेश नाटाणी, बिट्टू बग्गा, सुनील गुप्ता, इन्दरदेव सिंह, बद्री प्रसाद, सुमित कुमार सिंह, विकाश कुमार, रामानंद महतो, कुमार आनंद, सीताराम सिंह समेत कई दर्जनों के संख्या में लोग मौजूद थें।