कार्यकर्ता सम्मेलनों में उमड़ रहा जनसमूह पार्टी की बढ़ती जन स्वीकार्यता का प्रतीक: उमेश सिंह कुशवाहा
विजय शंकर
पटना 01 दिसम्बर । रविवार को बिहार प्रदेश जनता दल (यू0) द्वारा समस्तीपूर/समस्तीपुर नगर, गोपालगंज, नवगछिया, लखीसराय, नवादा, किशनगंज एवं औरंगाबाद में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा, माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर, माननीय जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय ऊर्जा मंत्री श्री विजेंद्र प्रसाद यादव एवं माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चैधरी की अध्यक्षता में प्रत्येक टीम में पार्टी के नौ-नौ नेतागण इसमें शामिल हुए। साथ ही लखीसराय जिला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उपस्थित रहे।
जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि जनता दल (यू0) कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ताओं के बदौलत ही विगत 19 वर्षों से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार की तरक्की के लिए दिन-रात काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनों में उमड़ रहा जन-समूह हमारे नेता की बढ़ती लोकप्रियता और जन-स्वीकार्यता का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह और बढ़ा हुआ आत्मविश्वास अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत को सुनिश्चित करेगा।