सोनिया गांधी के साथ विपक्षी नेताओं की बैठक में बोलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आहूत विपक्षी नेताओं की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कोई भी नेता नहीं होगा, बल्कि जनता नेतृत्व करेगी। उन्होंने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा है कि केंद्र सरकार को सभी के लिए वैक्सीन सुनिश्चित करनी होगी। इसके अलावा किसान कानूनों में बदलाव करना होगा। इसके अलावा डीजल और पेट्रोल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी को रोकना होगा। इसके अलावा प्रत्येक किसान को हर महीने सात हजार पांच सौ रुपये देने होंगे। इसके अलावा नेताओं, जजों और पत्रकारों के फोन को रिकॉर्ड करने संबंधी पेगासस मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।