भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीतियों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चलता शासन
विजय शंकर
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ना तो किसी को फंसाती है और ना ही किसी को बचाती है। भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीतियों पर चलने वाली इस सरकार में अगर किसी ने गड़बड़ी की है तो उन्हें उसका हिसाब देना होगा। ये बातें जद(यू0) प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम और सुश्री अनुप्रिया ने कही।
पार्टी के दोनों प्रदेश प्रवक्ताओं ने कहा कि आज पिछली महागठबंधन सरकार में गड़बड़ी करने वाले आरजेडी कोटे के मंत्रियों के एक-एक काम की जांच हो रही और गड़बड़ी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि ये माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का ही परिणाम है कि आज हजारों करोड़ों की टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी पाए जाने के बाद उसे रद्द कर दिया गया है।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ताओं ने कहा कि अभी तत्कालीन महागठबंधन सरकार में शामिल दूसरे मंत्रियों के विभागों की भी जांच की जा रही है और अगर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने उन विभागों में कोई गड़बड़ी पायी तो उनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की सरकार राज्य की 13 करोड़ की जनता की भलाई के लिए काम कर रही है और राज्य की जनता का हित उनके लिए सर्वोपरि है।
जद(यू0) के दोनों प्रदेश प्रवक्ताओं ने कहा कि इसी तरह पिछली महागठबंधन सरकार में आरजेडी कोटे के एक राजनेता के खिलाफ विधानसभा में सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति प्रक्रिया में भी गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लगे। इन आरोपों के बाद राज्य में युवाओं के रोजगार की हितैषी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की सरकार ने उन भर्ती प्रक्रिया की भी जांच कराने का फैसला लिया और आज उस नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी पाए जाने के बाद उसके लिए ली गई लिखित परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की सरकार में गड़बड़ी करके कोई बच नहीं सकता है और गड़बडी करने वालों को पूरा हिसाब देना होगा। पार्टी के दोनों प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाले आरजेडी मंत्रियों की करतूतों को राज्य की जनता बखूबी समझ रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें माकूल जवाब देगी।