डॉ बी.बी भारती, डॉ अमित यादव, आईएमए पटना के सचिव डॉ अमरेश कुमार ने ली सदस्यता
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर पटना के तीन चिकित्सको ने बिहार चुनाव प्रभारी अजेश यादव के मौजदूगी में हृदय रोग चिकित्सक डॉ बी.बी भारती, डॉ अमित यादव, आईएमए पटना के सचिव डॉ अमरेश कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार यादव दिल्ली स्थित आप मुख्यालय में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई.
इस मौके पर चिकित्सक प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष, पंकज गुप्ता, पटना जिला पश्चिमी के प्रभारी सुनील यादव भी मौजूद रहे. अजेश यादव ने वहां मौजूद लोगों से अपील की कि वह आम आदमी पार्टी के नियमों और दी गई जिम्मेदारियों का कर्तव्य निभाएं और समाज में हर तरह की समस्याओं से अवगत होकर उसका निवारण करने की भरपूर कोशिश करें जिससे जनता को लाभ हो सके.
डॉ पंकज ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता और समाज हित में किए गए प्रयास ही हैं, जिसका प्रमाण है कि आज हर दिन बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति आम आदमी पार्टी से जुड़ कर समाज सेवा करना चाहता है. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, अच्छी यातायात व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर आम जनमानस में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वहां मौजूद सभी लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और संकल्प लिया कि वह ईमानदारी निष्ठा और लगन के साथ पूर्ण रुप से पार्टी में अपना सहयोग देंगे.
प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने पार्टी से जुड़े नए सदस्यों का स्वागत किया। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा ने दी.