नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 
 
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के द्वारा इंजीनियरिंग और टेक्निकल कोर्स के स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम के लिए न्यूनतम और अधिकतम फीस का स्लैब निर्धारित करने के फैसले की सराहना किया हैं। श्री मल्लिक ने कहा की अधिकतम और न्यूनतम शुल्क सीमा तय होने से तकनीकी संस्थान अब मनमानी फीस नहीं वसूल पाएंगे। उन्होंने कहा की एआईसीटीई (AICTE) के फैसले से छात्रों और अभिभावकों को सबसे अधिक राहत मिलेगी।
 
श्री मल्लिक ने कहा की वर्तमान में तकनीकी संस्थान द्वारा मनमानी फीस वसूली करने के कारणों से अच्छे और बेहतरीन छात्र इंजीनियरिंग की बजाय अन्य कोर्स में दाखिला लेने को मजबूर होते थे। उन्होंने कहा की अब नए नियम लागू होने से तकनीकी संस्थान मनमानी नहीं कर पाएंगे क्योंकि इससे अभिभावकों और छात्रों को पहले से ही पता रहेगा कि फीस कितनी और किस साल देनी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *