गया ब्यूरो 

गयाः समाज सुधार अभियान के तहत गया का पावन धरती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर बिसार तालाब स्थित युवा जदयू कार्यालय में बुधवार को एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने और मुख्यमंत्री की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर योजना बनायी जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने बताया कि जदयू के सभी कार्यकर्ता पार्टी में बराबर का हक रखते हैं, हम सभी मिलकर कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
कुमार गौरव ने बताया कि इस दौर में बिजली, पानी, सड़क को पहले फोकस किया और आज बिहार की पूरी तस्वीर बदल गई। इसके बाद कदम आगे बढ़ा और शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ बिहार के विभिन्न धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों को इतना विकसित किया कि आज यहां बाहर से लोग आने लगे और बिहार में आमदनी का जरिया तो बढ़ा ही इससे रोजगार में भी वृद्धि हुई है।
लड़कियों को शिक्षा, उनके लिए प्रोत्साहन राशि का दिया जाना, बिहार के प्रत्येक जिले में मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों के साथ-साथ ए0एन0एम0, जीएनएम, आईटीआई जैसे संस्थानों की स्थापना कर बिहार के युवाओं को हूनरमंद बनाया जा रहा है। बिहार में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य की स्थिति के साथ ही बाढ़ से स्थायी निदान निकालने तथा गया और राजगीर जैसे इलाके जो कि गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से जुझते हैं उसका स्थायी निदान निकालने के लिए मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *