अमेठी ब्यूरौ
अमेठी । सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस के अवसर पर यातायात पुलिस जनपद अमेठी व परिवहन विभाग अमेठी की तरफ से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए उनसे यातायात नियमों का पालन करने हेतु आग्रह किया गया जिससे शासन की मंशा के अनुरूप दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके ।
इस अवसर पर प्रभारी यातायात जनपद अमेठी अजय सिंह तोमर द्वारा वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नशे की हालत में वाहन ना चलाने, तीन सवारी वाहन ना चलाने व ओवर स्पीड से वाहन ना चलाने हेतु अनुरोध किया गया
मुख्य अतिथि गुरमीत सिंह क्षेत्राधिकारी गौरीगंज द्वारा वाहन चालकों से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु आग्रह किया गया इस मौके पर एआरटीओ प्रशासन सर्वेश कुमार सिंह एवं माल यात्री कर अधिकारी अमेठी मदन चंद द्वारा भी उपस्थित चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया
एआरटीओ प्रवर्तन श्रीमती पुष्पांजलि द्वारा उपस्थित अधिकारी कर्मचारीगण व समस्त वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलवाई गई ।