देवेंद्र
कुमारधुबी-(धनबाद): भाकपा माले के पूर्व केन्द्रीय कमेटी सह पोलित ब्यूरो के सदस्य काॅमरेड डी. पी. बख्सी की तीसरी पुण्यतिथि पर सोमवार को निरसा के सेन्ट्रलपुल व मैथन रोड स्थित पार्टी कार्यालय में श्रधांजलि सभा मनाई गई।
सबसे पहले उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवं उनकी याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
वक्ताओं ने कहा कि काॅमरेड डी. पी. बख्सी भाकपा माले के शुरुआती दौर के नेता थे और आजीवन पार्टी के मुख्य नेतृत्व में रहकर पार्टी के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने जरूरत के मुताबिक झारखंड से लेकर कई राज्यों में रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया। देश में भाजपा सरकार के किसान-मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ देश में किसान-मजदूरों के आंदोलन में कम्युनिस्ट पार्टी की बड़ी गोलवंदी कर के ही काॅ. डी. पी. बख्सी को याद करना सही मतलब होगा और उनके अरमानो को पूरा करेंगे। इस अवसर पर माले के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र सिंह, नागेन्द्र कुमार, मनोरंजन मल्लिक, हरेन्द्र सिंह, जगदीश शर्मा, जितेन पांडेय, असीम घोष, अखिलेश्वर झा, जितेन्द्र शर्मा, अर्जुन राम, बीपीन मंडल, सुनील गिरी, रंजीत मोदी, मीना देवी, कौशल्या देवी, राधिक देवी आदि अन्य शामिल थे।